विंबलडन में शीर्ष महिला खिलाड़ियों का हारना जारी

Venus Williams, Madison Keys fall at Wimbledon; Serena Williams advances
[email protected] । Jul 7 2018 12:26PM

विंबलडन के महिला एकल के एक मैच में सातवीं वरीय मेडिसन कीज दुनिया की 120वे नंबर की रूसी खिलाड़ी ईवजेनिया रोडिना से 5-7, 7-5, 4-6 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं।

लंदन। विंबलडन के महिला एकल के एक मैच में सातवीं वरीय मेडिसन कीज दुनिया की 120वे नंबर की रूसी खिलाड़ी ईवजेनिया रोडिना से 5-7, 7-5, 4-6 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं। वह प्रतियोगिता से बाहर होने वालीं शीर्ष दस वरीयता वाली सातवीं खिलाड़ी हैं। इससे पहले गत विजेता गार्बिन मुरूगुजा, दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी कैरोलाइन वोज्नियाकी, दो बार की विजेता पेत्रा क्वितोवा और यूएस ओपन विजेता स्लोन स्टीफंस विंबलडन के पहले हफ्ते में ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी हैं।रूस की इकातेरिना माकारोवा ने चेक गणराज्य की लुसी सफारोवा को 4-6, 6-1, 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

प्रमुख शीर्ष खिलाड़ियों के बाहर होने के साथ सात बार की विजेता सेरेना विलियम्स के एक बार फिर खिताब जीतने की संभावनाएं बढ़ गयी हैं। इसके उलट पुरूष एकल में गत विजेता एवं शीर्ष वरीय रोजर फेडरर बिना पसीना बहाए तीसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहे हैं और जर्मनी के खिलाड़ी जान-लेनार्ड स्ट्रफ से भिड़ेंगे। जर्मनी के 21 वर्षीय खिलाड़ी और चौथे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अमेरिका के टेलर फ्रित्ज को 6-4, 5-7, 6-7, (0/7) 6-1, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनायी। वह अब अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए लातविया के क्वालीफायर अर्नेस्ट्स गलबिस से भिड़ेंगे। आठवीं वरीयता प्राप्त दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने जर्मनी के फिलिप कोह्लश्रेइबर को 6-3, 7-5, 7-5 से हराकर अगले दौर में जगह बनायी।।एंडरसन विंबलडन में चौथी बार अंतिम 16 में पहुंचे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़