वर्सटैप्पन ने रचा इतिहास, फोर्स इंडिया को मिले छह अंक

[email protected] । May 16 2016 4:03PM

मैक्स वर्सटैप्पन फार्मूला वन चैंपियनशिप जीतने वाले दुनिया के सबसे युवा ड्राइवर बने तो सहारा फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज भी स्पेनिश ग्रां प्री में सातवें स्थान पर रहे जिससे उनकी टीम को छह अंक मिले।

बार्सिलोना। मैक्स वर्सटैप्पन फार्मूला वन चैंपियनशिप जीतने वाले दुनिया के सबसे युवा ड्राइवर बने तो सहारा फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज भी स्पेनिश ग्रां प्री में सातवें स्थान पर रहे जिससे उनकी टीम को छह अंक मिले। पेरेज की टीम के साथी निको हल्केनबर्ग हालांकि रेस पूरी नहीं कर पाये और तेल के रिसाव और आग के कारण शुरू में ही बाहर हो गये थे। छह अंक से फोर्स इंडिया टीम चैंपियनशिप में सातवें स्थान पर पहुंच गयी है।

किशोर ड्राइवर वर्सटैप्पन मर्सीडीज के पहले लैप की दुर्घटना का फायदा उठाकर सबसे कम उम्र के फार्मूला वन विजेता बने। रेड बुल की तरफ से पहली बार भाग ले रहे 18 वर्षीय वर्सटैप्पन ने अपनी 24वीं एफवन रेस में पहली जीत दर्ज की। नीदरलैंड का यह ड्राइवर अभी 18 वर्ष 228 दिन का है। उन्होंने चार बार के चैंपियन सेबेस्टियन वेटेल का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 2008 में 21 साल 74 दिन की उम्र में रेड बुल के ड्राइवर के रूप में खिताब जीता था। वर्सटैप्पन ने कहा, ‘‘यह शानदार है। मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़