दिग्गज मुक्केबाज राबर्टो ड्यूरान कोरोना वायरस से संक्रमित, दिखे हल्के लक्षण

राबर्टो ड्यूरान

दिग्गज मुक्केबाज राबर्टो ड्यूरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए।राबर्टो ड्यूरान के पुत्र रोबिन ड्यूरान ने गुरुवार को कहा कि उनके 69 वर्षीय पिता को निजी अस्पताल में कराये गये परीक्षण में इस बीमारी के लिये ‘पॉजिटिव’ पाया गया है।

पनामा सिटी। अपने तीन दशक के करियर में चार भिन्न भार वर्गों में विश्व चैंपियन रहे दिग्गज मुक्केबाज राबर्टो ड्यूरान को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है लेकिन अभी तक उनमें हल्के लक्षण ही दिखे हैं। राबर्टो ड्यूरान के पुत्र रोबिन ड्यूरान ने गुरुवार को कहा कि उनके 69 वर्षीय पिता को निजी अस्पताल में कराये गये परीक्षण में इस बीमारी के लिये ‘पॉजिटिव’ पाया गया है।

इसे भी पढ़ें: 30 साल का इंतजार खत्‍म, लिवरपूल ने पहली बार जीता इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘‘अभी उनमें सर्दी के अलावा कोई अन्य लक्षण नहीं दिख् रहे हैं। हम अगले दिनों में अधिक जानकारी साझा करेंगे। ’’ ड्यूरान को ‘हैंड्स ऑफ स्टोन’ भी कहा जाता है। वह पनामा और लेटिन अमेरिका में खेलों की दिग्गज हस्ती हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़