राठौड़ और तेंदुलकर समेत दिग्गजों ने छेत्री की तारीफों के पुल बांधे

Veterans including Rathore and Tendulkar make Chhetri''s praise
[email protected] । Jun 5 2018 6:48PM

पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया के बाद छेत्री अकेले भारतीय फुटबालर है जिन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने कल रात कीनिया के खिलाफ इंटर कांटिनेंटल कप में यह मुकाम हासिल किया।

नयी दिल्ली। खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत खेल जगत की कई हस्तियों ने देश के लिये 100 मैच खेलने वाले फुटबाल कप्तान सुनील छेत्री की तारीफ की है। पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया के बाद छेत्री अकेले भारतीय फुटबालर है जिन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने कल रात कीनिया के खिलाफ इंटर कांटिनेंटल कप में यह मुकाम हासिल किया।

अगस्त में 34 बरस के होने जा रहे छेत्री ने कीनिया के खिलाफ मैच में दो गोल किये जिसमें भारत ने 3–0 से जीत दर्ज की। राठौड़ ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी फुटबाल टीम की शानदार और अच्छी जीत। टीम को कीनिया पर मिली जीत के लिये बधाई । सुनील छेत्री ने मोर्चे से अगुवाई करके अपने सौवें मैच में दो गोल किये।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़