विजय गोयल ने भारतीय हॉकी टीम और श्रीकांत को बधाई दी

[email protected] । Jun 19 2017 5:55PM

खेल मंत्री विजय गोयल ने लंदन में चल रहे हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल में पाकिस्तान पर बेहतरीन जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी। भारत ने लीग में अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए कल पाकिस्तान को 7-1 से हराया।

नयी दिल्ली। खेल मंत्री विजय गोयल ने लंदन में चल रहे हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल में पाकिस्तान पर बेहतरीन जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी। भारत ने लीग में अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए कल पाकिस्तान को 7-1 से हराया। गोयल ने कहा, 'विश्व हाकी लीग सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 7-1 से हराकर हमने नया रिकार्ड बनाया।' उन्होंने कहा, 'हॉकी विश्व लीग में टीम के प्रतिनिधित्व के लिए साइ के दक्षिण केंद्र बेंगलुरू में शिविर का आयोजन हुआ था और पूरा खर्चा खेल मंत्रालय ने उठाया था।' खेल मंत्री ने कहा, '18 खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के सात सदस्यों के लिए एक करोड़ 10 लाख रूपये की राशि भी स्वीकृत की गई है।' 

गोयल ने इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीतने के लिए किदांबी श्रीकांत को भी बधाई दी। वह बैडमिंटन में सुपर सीरीज प्रीमियर, सुपर सीरीज और ग्रां प्री गोल्ड खिताब जीतने वाले भारत के एकमात्र पुरूष खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, 'हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। किदांबी श्रीकांत ने जिस तरह इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीता उसके लिए मैं ही नहीं बल्कि पूरा देश उन्हें बधाई देता है।' उन्होंने साथ ही बताया कि 2017-18 के दौरान अब तक पुरुष हाकी टीम के विदेशी अनुभव पर तीन करोड़ 20 लाख रुपये जबकि बैडमिंटन टीम के विदेशी दौरों पर तीन करोड़ 60 लाख रूपये खर्च हुए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़