विजय हजारे ट्रॉफीः केरल ने उत्तर प्रदेश को 120 रन से हराया

Vijay Hazare Trophy: Kerala beat Uttar Pradesh by 120 runs
[email protected] । Feb 15 2018 6:34PM

केरल ने रोहन प्रेम (नाबाद 66) और केबी अरुण कार्तिक (54) के अर्धशतकों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप बी के एक दिवसीय मैच में उत्तर प्रदेश को 120 रन की करारी शिकस्त दी।

धर्मशाला। केरल ने रोहन प्रेम (नाबाद 66) और केबी अरुण कार्तिक (54) के अर्धशतकों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप बी के एक दिवसीय मैच में उत्तर प्रदेश को 120 रन की करारी शिकस्त दी। केरल की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है जिससे वह दिल्ली (16 अंक) के बाद 14 अंक लेकर दूसरे स्थान पर चल रही है और नाकआउट की दौड़ में बनी हुई है। उत्तर प्रदेश की यह तीसरी हार थी, जिससे उसके आठ अंक हैं। उत्तर प्रदेश ने टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जिससे केरल ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 261 रन का स्कोर खड़ा किया। 

इसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम महज 39–2 ओवर में 141 रन पर आल आउट हो गयी। उसके लिये मोहम्मद सैफ 31 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। केरल के गेंदबाज संदीप वारियर और केसी अक्षय ने तीन तीन विकेट प्राप्त किये जबकि कप्तान सचिन बेबी ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए दो विकेट अपने नाम किये, उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 38 रन का योगदान किया था। प्रेम ने 95 गेंद का सामना करते हुए सात चौके की मदद से नाबाद 66 रन की पारी खेली। अरुण कार्तिक ने 36 गेंद में 54 रन की आक्रामक पारी खेली जिसमें चार चौके और चार छक्के जड़े थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़