फार्मूला वन संवाददाता सम्मेलन में आएंगे विजय माल्या
[email protected] । Jul 7 2016 2:22PM
विवादों से घिरे भारतीय उद्योगपति विजय माल्या शुक्रवार को यूनाईटेड किंगडम में तब सार्वजनिक उपस्थित दर्ज कराएंगे जब वह फार्मूला वन ब्रिटिश ग्रां प्री से पहले टीम प्रमुखों के संवाददाता सम्मेलन में आएंगे।
सिल्वरस्टोन। विवादों से घिरे भारतीय उद्योगपति विजय माल्या शुक्रवार को यूनाईटेड किंगडम में तब सार्वजनिक उपस्थित दर्ज कराएंगे जब वह फार्मूला वन ब्रिटिश ग्रां प्री से पहले टीम प्रमुखों के संवाददाता सम्मेलन में आएंगे। माल्या मार्च से ही ब्रिटेन में हैं और उन्हें भारत में मनी लांड्रिग के मामले में एक विशेष अदालत ने भगोड़ा घोषित किया है।
भारत में लेनदार भी उनकी किंगफिशर एयरलाइन्स पर 9000 करोड़ रूपये की अपनी बकाया धनराशि की उगाही की कोशिश कर रहे हैं। सत्र में यह पहला अवसर होगा जबकि फोर्स इंडिया के प्रमुख माल्या संवाददाता सम्मेलन में नजर आएंगे। माल्या को अन्य टीम मालिकों मारिजियो आरिवाबेने (फेरारी), एरिक बाउलियर (मैकलारेन), डेव रियान (मैनोर), क्लेरी विलियम्स (विलियम्स) और टोटो वोल्फ (मर्सीडीज) के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करना है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़