विजेंदर के एशिया खिताब मुकाबले में दो भारत-थाई मुकाबले जुड़े

[email protected] । Jul 6 2016 4:08PM

विजेंदर सिंह के 16 जुलाई को होने वाले डब्ल्यूबीओ एशिया खिताबी मुकाबले में दो अंतरराष्ट्रीय अंडरकार्ड मुकाबले भी होंगे। अप्रैल में पदार्पण करने वाले भारत के कुलदीप ढंढा का सामना छठे दौर के मुकाबले में थाईलैंड के वचायन खामोन से होगा।

नयी दिल्ली। भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह के 16 जुलाई को होने वाले डब्ल्यूबीओ एशिया खिताबी मुकाबले में दो अंतरराष्ट्रीय अंडरकार्ड मुकाबले भी होंगे। अप्रैल में पदार्पण करने वाले भारत के कुलदीप ढंढा का सामना छठे दौर के मुकाबले में थाईलैंड के वचायन खामोन से होगा। ढंढा ने कहा, ''मैं अपने दूसरे मुकाबले के लिये पूरी तरह से तैयार हूं। मुझे पता है कि वह अनुभवी मुक्केबाज है लेकिन मैं इस मुकाबले को जीतने के लिये शारीरिक और मानसिक रूप से काफी मेहनत कर रहा हूं। विजेंदर सिंह के अंडरकार्ड के रूप में लड़ना मेरे लिये रोमांचक पल होगा।’’

खामोन अभी तक 23 मुकाबलों में से 10 जीत चुके हैं। उन्होंने कहा, ''मैं कुलदीप से ज्यादा अनुभवी हूं लिहाजा मुझे जीत का यकीन है। मैं उसे पहले ही दौर में हरा दूंगा।’’ दूसरा मुकाबला अमैच्योर जूनियर विश्व चैम्पियन सुनील सिवाच और नेटडेनाइ पेंगथोंग के बीच होगा। सुनील ने कहा, ''मैं अपने पहले पेशेवर मुकाबले को लेकर उत्साहित हूं। मैं पिछले चार महीने से अभ्यास कर रहा हूं और मेरी नजरें पहली जीत पर है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़