पेशेवर सर्किट पर पिछले साल मिली पहली हार को भुलाकर उतरेंगे विजेंदर सिंह

Vijender Singh
ANI

विजेंदर ने 2015 में पेशेवर सर्किट पर खेलना शुरू किया था और पिछले साल मार्च तक 12 मुकाबले जीत चुके थे। मार्च में उन्हें गोवा में हुए मुकाबले में रूस के एर्टिश लोपसान ने हराया।

नयी दिल्ली। भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह पिछले साल पेशेवर सर्किट पर मिली पहली हार को भुलाकर बुधवार को रिंग में वापसी करेंगे और उनका कहना है कि वह हर मुकाबले को अपने पहले मुकाबले की तरह खेलते हैं। विजेंदर ने 2015 में पेशेवर सर्किट पर खेलना शुरू किया था और पिछले साल मार्च तक 12 मुकाबले जीत चुके थे। मार्च में उन्हें गोवा में हुए मुकाबले में रूस के एर्टिश लोपसान ने हराया। विजेंदर ने कहा ,‘‘ रिकॉर्ड तो बनते ही टूटने के लिये हैं। यह सब खेल का हिस्सा है।’’ 

इसे भी पढ़ें: जो रूट की जगह शीर्ष टेस्ट क्रिकेटर बन सकते हैं बाबर आजम: महेला जयवर्धने

अब उनका सामना पश्चिम अफ्रीका मुक्केबाजी संघ चैम्पियन घाना के एलियासू सुले से 17 अगस्त को होगा। बीजिंग ओलंपिक 2008 कांस्य पदक विजेता विजेंदर ने कहा ,‘‘ मैं हर मुकाबले को अपने पहले मुकाबले की तरह खेलता हूं। जब मैने अभ्यास शुरू किया तो मैं कोरी स्लेट की तरह था और सब कुछ नये सिरे से सीखा। मैं अपने कोचों की सुनता हूं और उनके हिसाब से खेलता हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़