डेनियल विटोरी के कहा विराट ने चहल को साहसी गेंदबाज बनाया

Virat has transformed Chahal into a brave bowler: Vettori
[email protected] । Feb 9 2018 2:34PM

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल में काफी आत्मविश्वास भरा है जो वनडे क्रिकेट में उसकी अप्रतिम सफलता की कुंजी बना।

सेंट मौरित्ज (स्विटजरलैंड)। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल में काफी आत्मविश्वास भरा है जो वनडे क्रिकेट में उसकी अप्रतिम सफलता की कुंजी बना। विटोरी आईपीएल टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कोच है जिसके कप्तान कोहली हैं। चहल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में तीन मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं। विटोरी ने सेंट मौरित्ज आइस क्रिकेट से इतर कहा, ''युजवेंद्र साहसिक गेंदबाज है और यह आसान नहीं होता जब आप चिन्नास्वामी जैसे बल्लेबाजों के मददगार छोटे मैदान पर इतने आईपीएल मैच खेले हों।'' 

उन्होंने कहा, ''इसके बावजूद वह बल्लेबाजों पर आक्रमण के लिये तैयार है और विराट ने आरसीबी में तथा अब भारतीय टीम में रहते उसमें यह आक्रामकता भरी है। इसका फायदा अब मिल रहा है।'' कोहली की कप्तानी के बारे में काफी कुछ कहा जा चुका है और विटोरी ने कहा कि उसके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह सुनने को तत्पर रहता है। उन्होंने कहा, ''विराट के साथ आरसीबी के लिये काम करते समय मैने देखा कि उसके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह सुनने और सीखने को तत्पर रहता है।'' विटोरी ने कहा, ''मुझे उसके दोनों पहलू पसंद है ।आक्रामकता और छटपटाहट जो वह मैदान पर दिखाता है और मैदान से बाहर जो वह सीखने की कोशिश करता है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़