हमारा शाट चयन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा: विराट कोहली

Virat Kohli believes shot selection was not up to mark
[email protected] । Jul 3 2017 6:13PM

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चौथे वनडे में वेस्टइंडीज से मिली 11 रन की करारी शिकस्त के लिये मैच के दौरान उनके बल्लेबाजों के खराब शाट चयन को जिम्मेदार ठहराया।

नार्थसाउंड (एंटीगा)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चौथे वनडे में वेस्टइंडीज से मिली 11 रन की करारी शिकस्त के लिये मैच के दौरान उनके बल्लेबाजों के खराब शाट चयन को जिम्मेदार ठहराया। कोहली ने मैच के बाद कहा, 'हमारा शाट चयन उम्मीद के अनुरूप नहीं था। हमने अहम मौकों पर महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिये। आपको पूरे मैच के दौरान लय बनाकर रखनी होती है। इस जीत का श्रेय वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को जाता है। उन्होंने वो डॉट गेंद फेंकी और उन गलतियों को करने के लिये मजबूर किया। इसके अलावा मुझे नहीं लगता कि पिच में ज्यादा कुछ था।' उन्होंने हालांकि अपने गेंदबाजों की तारीफ की जिन्होंने वेस्टइंडीज को 189 रन के स्कोर पर रोक दिया।

कोहली ने कहा, 'हमने सचमुच अच्छी गेंदबाजी करते हुए उन्हें 189 रन पर रोक दिया। गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, यहां तक कि क्षेत्ररक्षकों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। हम सिर्फ बल्लेबाजी में लुढक गये। हमें इसे पीछे छोड़ना होगा और अगले मैच में तरोताजा होकर वापसी करनी होगी।' वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर इस जीत से काफी खुश थे। उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। इसमें उन्होंने काफी अथक प्रयास किया। श्रेय सभी गेंदबाजों को दिया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि क्षेत्ररक्षण में भी काफी समर्थन मिला। हम जानते थे कि हम भारत को हरा सकते हैं। हमें सिर्फ थोड़ा प्रयास करने की जरूरत थी। पूरी सीरीज के दौरान हमने नयी गेंद से विकेट झटकने की बात की है।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़