हमने सिर्फ कोहली नहीं, सभी बल्लेबाजों के लिए बनाई है रणनीति: मार्श

virat-kohli-not-the-only-indian-batsman-we-will-have-plans-for-says-mitchell-marsh
[email protected] । Dec 4 2018 3:28PM

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट श्रृंखला से पहले भले ही विराट कोहली चर्चा का केंद्र हो लेकिन हरफनमौला मिशेल मार्श के अनुसार आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सभी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ तफ्सील से रणनीति बनाई है।

एडीलेड। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट श्रृंखला से पहले भले ही विराट कोहली चर्चा का केंद्र हो लेकिन हरफनमौला मिशेल मार्श के अनुसार आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने सभी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ तफ्सील से रणनीति बनाई है। चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला गुरूवार को यहां शुरू होगी। मार्श ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने रणनीति बना ली है और इस पर अमल करने पर ही पूरा फोकस रहेगा। 

इसे भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज से पहले बोले विजय, ऑस्ट्रेलिया में खेलना मुझे रास आता है

उन्होंने कहा कि हम सभी को पता है कि विराट महान खिलाड़ी है। हमने उसके लिये भी रणनीति बनाई है और उम्मीद है कि उस पर अमल कर सकेंगे। लेकिन अगर लोगों को लगता है कि हमने बाकी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ योजना नहीं बनाई तो ऐसा सोचना बेवकूफी है। मार्श ने कहा कि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम में अनुभव की कमी और नये चेहरों को देखकर इसे श्रृंखला जीतने का सुनहरा मौका माना जा सकता है लेकिन मेजबान की कमजोरी नहीं। उन्होंने कहा कि इस बारे में काफी बात हो रही है लेकिन हम एक बल्लेबाजी ईकाई के रूप में मिलकर चुनौती का सामना करेंगे। हम कोई दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान बोले, भारत के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका

ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान से भारतीय स्पिन चुनौती के बारे में भी पूछा गया। उन्होंने कहा कि हमें पता है कि आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव शानदार स्पिनर है लेकिन इतिहास साक्षी रहा है कि भारतीय स्पिनर यहां उतने कामयाब नहीं रहे जितने भारत में। लेकिन वे विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और हम उनका सामना करने के लिये तैयार है। यह रोचक मुकाबला होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़