कोहली को विश्राम, रोहित की अगुवाई वाली टीम में खलील नया चेहरा

virat-kohli-rested-rookie-khaleel-ahmed-gets-india-call-up
[email protected] । Sep 1 2018 5:08PM

भारतीय चयनकर्ताओं ने कप्तान विराट कोहली को एशिया कप से विश्राम देकर उनके स्थान पर रोहित शर्मा को संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टूर्नामेंट के लिये शनिवार को 16 सदस्यीय टीम की कमान सौंपी।

मुंबई। भारतीय चयनकर्ताओं ने कप्तान विराट कोहली को एशिया कप से विश्राम देकर उनके स्थान पर रोहित शर्मा को संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टूर्नामेंट के लिये शनिवार को 16 सदस्यीय टीम की कमान सौंपी। एशिया कप भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा समाप्त होने के केवल चार दिन बाद शुरू हो जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच सात से 11 सितंबर तक खेला जाएगा जबकि एशिया कप 15 सितंबर से यूएई में शुरू होगा। कोहली की अनुपस्थिति में उप कप्तान रोहित भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे जिसमें राजस्थान के बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद के रूप में नया चेहरा शामिल है। भारत इस टूर्नामेंट में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से तीन बार (अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंची) भिड़ सकता है लेकिन चयनकर्ताओं के दिमाग में निश्चित तौर पर आस्ट्रेलिया दौरा भी रहा होगा जिसमें भारत को चार टेस्ट मैच खेलने हैं और जहां कोहली अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी श्रृंखला में खेलने वाले जिन खिलाड़ियों को बाहर किया गया है उनमें सुरेश रैना, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, तेज गेंदबाज उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल शामिल हैं। रैना और अय्यर की जगह अंबाती रायुडु और आलराउंडर केदार जाधव को रखा गया है। रायुडु ने यो यो टेस्ट पास कर लिया है जबकि जाधव अब पूरी तरह फिट हैं।

चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘‘बहुत अधिक व्यस्तता को देखते हुए हमने उन्हें (कोहली) विश्राम दिया है। पिछले कुछ समय से वह लगातार खेल रहे हैं। आईपीएल से ही वह लगातार खेल रहे हैं। इसलिए हमने उन्हें विश्राम दिया है।’’ राजस्थान के टोंक के रहने वाले 20 वर्षीय खलील ने अब तक 17 लिस्ट ए मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 28 विकेट लिये हैं। राहुल द्रविड़ 2016 अंडर-19 विश्व कप से ही उन पर निगाह रखे हुए हैं। वह हाल में भारत ए के साथ इंग्लैंड दौरे पर भी गये थे। चयनकर्ता विश्व कप से पहले तेज गेंदबाजी में विविधता चाहते हैं तथा जयदेव उनादकट और बरिंदर सरां के अनुकूल परिणाम नहीं देने के कारण उन्होंने अब खलील को आजमाने का फैसला किया है। प्रसाद ने कहा, ‘‘हां अभी दो तीन स्थान तय नहीं हैं। इनमें से एक स्थान बायें हाथ के तेज गेंदबाज के लिये हैं जिसमें हम खलील को आजमा रहे हैं।’’ सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को फिर से निराशा मिली। घरेलू क्रिकेट में हर प्रारूप में लगातार रन बनाने के बावजूद उन्हें टीम में नहीं चुना गया। प्रसाद ने हालांकि कहा कि उन्हें जल्द टीम में चुना जा सकता है। प्रसाद ने कहा, ‘‘मयंक अग्रवाल पिछले 10-12 महीनों से बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। मुझे विश्वास है कि उसे सही समय पर मौका मिलेगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़