धोनी के सन्यास की खबरों पर विराट कोहली ने कहीं यह बड़ी बात

virat-kohli-s-big-talk-on-dhoni-s-retirement
[email protected] । Nov 2 2018 10:24AM

पहली बात तो... उनसे बात हो चुकी है। इसलिये मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि मुझे यहां बैठकर यह सब समझाना चाहिए। मुझे लगता है कि जो कुछ हुआ था, चयनकर्ता वो सबकुछ बता चुके हैं।

तिरुवनंतपुरम। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोहराया कि महेंद्र सिंह धोनी वनडे टीम का अहम हिस्सा बने रहेंगे और इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने युवा ऋषभ पंत के लिये जगह बनाने के मद्देनजर आगामी टी20 में नहीं खेलने का फैसला किया है। कोहली ने भारत को घरेलू सरजमीं पर एक और श्रृंखला में जीत दिलाने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अगर मैं गलत नहीं हूं तो मुझे लगता है कि चयनकर्ता पहले ही इसे स्पष्ट कर चुके हैं। पहली बात तो... उनसे बात हो चुकी है। इसलिये मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि मुझे यहां बैठकर यह सब समझाना चाहिए। मुझे लगता है कि जो कुछ हुआ था, चयनकर्ता वो सबकुछ बता चुके हैं। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बातचीत का हिस्सा नहीं था इसलिये...चयनकर्ताओं ने जो बताया, वैसा ही हुआ था। मुझे लगता है कि लोग इस पर ज्यादा ही सोच विचार कर रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है, मैं यह आश्वस्त कर सकता हूं। वह अब भी इस टीम का अहम हिस्सा हैं और मुझे लगता है कि टी20 प्रारूप में ऋषभ जैसे खिलाड़ी को और मौका दिया जाना चाहिए।’’ धोनी को वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला की टीम में शामिल नहीं किया गया है और ऐसी भी संभावना है कि वह भारत के लिये खेल के इस छोटे प्रारूप में कभी नहीं खेलें। कोहली ने कहा, ‘‘वह नियमित तौर पर वनडे में हमारे लिये खेलते हैं इसलिये...अगर देखा जाये तो वह युवाओं को मदद करने की ही कोशिश कर रहे हैं और ऐसा कुछ नहीं है जैसा कि लोग सोच रहे हैं और मैं बतौर कप्तान निश्चित रूप से आपको आश्वस्त कर सकता हूं। ’’ 

यह भी पढ़ें: आज अपना आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी!

 

रायुडू और खलील के प्रदर्शन से खुश

वेस्टइंडीज श्रृंखला में अम्बाती रायुडू और युवा गेंदबाज खलील अहमद के प्रदर्शन से खुश कोहली से जब इंग्लैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले टीम की चिंताओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैदान पर लगातार प्रयत्न करते रहना अहम है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम मैदान पर बतौर क्षेत्ररक्षण टीम निरंतर हो सकते हैं तो इससे हमारे सभी विभागों में और निरंतरता आ जायेगी। मैदान में हम अब भी काफी सुधार कर सकते हैं। हमने अभ्यास सत्र में खिलाड़ियों से बात की कि क्षेत्ररक्षण में सुधार के लिये अतिरिक्त प्रयास करने चाहिए और वे अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं।’’ कोहली ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि हम इस विभाग में सुधार कर सकते हैं। निश्चित रूप से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दो अहम पहलू हैं। क्षेत्ररक्षण ऐसी चीज है जिस पर नियंत्रण किया जा सकता है और मैदान पर आपको इन सभी 11 खिलाड़ियों से इसकी जरूरत होती है।’’ 

यह भी पढ़ें: T20 मुकाबले के लिए धोनी को नहीं मिली टीम में जगह, पंत शामिल

 

रविंद्र जडेजा के बारे में क्या कहा? 

रविंद्र जडेजा की वापसी के बारे में पूछने पर कि क्या वह आल राउंडर स्थान के लिये दौड़ में सबसे आगे हैं तो कोहली ने कहा कि सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी ने एशिया कप में वापसी के बाद से अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह निर्भर करता है। जब हार्दिक (पंड्या) फिट होकर खेलने के लिये सही हो जाता है तो आपको देखना होगा कि विश्व कप में आप किस संयोजन के साथ जाना चाहोगे। अगर हार्दिक फिट होता है तो केदार भी स्पिन विकल्प बन सकता है। हार्दिक के फिट होने से आपको चार सीमर के विकल्प भी मिलते हैं जिसमें केदार और एक और स्पिनर हो सकता है। आपको एक और स्पिन विकल्प की जरूरत हो सकती है। टीम संतुलन में जडेजा भी अहम बन सकते हैं। ’’ 

कोहली ने कहा, ‘‘टेस्ट मैचों में भी मुझे लगता है कि उसने अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। मुझे महसूस होता है कि वह अपने खेल को बखूबी समझता है। उसने खुद पर काफी मेहनत की है, विशेषकर सफेद गेंद से। ’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़