कोहली ने धोनी से कहा, आप हमेशा हमारे कप्तान रहोगे
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को 300 वनडे खेलने वाले क्रिकेटरों के क्लब में शामिल होने पर टीम की तरफ स्मृति चिन्ह भेंट किया और कहा कि वह हमेशा उनके कप्तान बने रहेंगे।
कोलंबो। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को 300 वनडे खेलने वाले क्रिकेटरों के क्लब में शामिल होने पर टीम की तरफ स्मृति चिन्ह भेंट किया और कहा कि वह हमेशा उनके कप्तान बने रहेंगे। धोनी श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में उतरने के साथ ही 300 एकदिवसीय मैच खेलने वाले छठे भारतीय और दुनिया के 20वें खिलाड़ी बने। मैच से पहले पूरी भारतीय टीम की तरफ से कोहली ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कोहली ने इस अवसर पर कहा, ‘‘हम सभी खिलाड़ियों में से 90 प्रतिशत ने आपकी कप्तानी में अपना कॅरियर शुरू किया। आपको यह स्मृति चिन्ह देना मेरे लिये सम्मान की बात है। आप हमेशा हमारे कप्तान रहोगे।’’ भारत की तरफ से धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर (463), राहुल द्रविड़ (344), मोहम्मद अजहरूद्दीन (334), सौरव गांगुली (311) और युवराज सिंह (304) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। अजहरूद्दीन दुनिया के पहले क्रिकेटर थे जो इस मुकाम पर पहुंचे थे।
अन्य न्यूज़