रहाणे सभी पांच वनडे में पारी का आगाज करेंगे: विराट कोहली

[email protected] । Jun 23 2017 10:45AM

रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों की सीरीज के लिए आराम दिया गया है और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अजिंक्य रहाणे शुरू होने वाली पांच मैचों की श्रृंखला में शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करेंगे।

पोर्ट आफ स्पेन। रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों की सीरीज के लिए आराम दिया गया है और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अजिंक्य रहाणे शुरू होने वाली पांच मैचों की श्रृंखला में शिखर धवन के साथ पारी का आगाज करेंगे। रोहित ने हाल में समाप्त हुई चैम्पियंस ट्राफी में धवन के साथ पारी की शुरूआत की थी। इस फैसले का मतलब है कि युवा रिषभ पंत को मध्यक्रम में अपनी बारी का इंतजार करना होगा। 

जब सलामी जोड़ी के बारे में पूछा गया तो कोहली ने कहा, 'हमारे पास अजिंक्य है जो चैम्पियंस ट्राफी में हमारे बैक-अप ओपनर थे। वह निश्चित रूप से वेस्टइंडीज सीरीज में शिखर धवन के साथ शुरूआत करेगा। उसने सलामी बल्लेबाज के स्थान पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।' कप्तान को लगता है कि रहाणे को यह स्थान रास आता है। उन्होंने कहा, 'वह मध्यक्रम में भी खेला है लेकिन हमने उसे सलामी बल्लेबाज के तौर पर काफी मजबूत पाया है जहां वह अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलता है। इसलिये यह पांचों मैचों में ऐसा ही रहेगा और वह पारी का आगाज करेगा।'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़