कोहली ने कहा, रहाणे हमें अतिरिक्त गेंदबाज खिलाने का मौका देता है
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शतकवीर अजिंक्य रहाणे की तारीफ करते हुए कहा कि टीम में उनकी मौजूदगी संतुलन लाती है और उन्हें अतिरिक्त गेंदबाज को खिलाने का मौका मिलता है।
पोर्ट आफ स्पेन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शतकवीर अजिंक्य रहाणे की तारीफ करते हुए कहा कि टीम में उनकी मौजूदगी संतुलन लाती है और उन्हें अतिरिक्त गेंदबाज को खिलाने का मौका मिलता है जो 2019 विश्व कप के दौरान महत्वपूर्ण होगा। रहाणे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्षा से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 104 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 103 रन की पारी खेली। कोहली ने भारत की 105 रन की जीत के बाद संवाददाताओं से कहा, ''जिंक्स (रहाणे) पिछले कुछ समय से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय ढांचे का हिस्सा है और हम सभी को लगता है कि शीर्ष क्रम में उसमें बेहतरीन क्षमता है। वह हमेशा तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में मौजूद रहता है।'
उन्होंने कहा, 'इस श्रृंखला में दोनों मैचों में उसने शानदार बल्लेबाजी की है। उसने आज अपनी पारी को काफी अच्छी गति दी। वह स्थापित टेस्ट बल्लेबाज है। वह छोटे प्रारूप में छाप छोड़ना चाहता है।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उसने अपने ऊपर काफी कम दबाव लेना शुरू कर दिया है और अपने खेल का अधिक लुत्फ उठा रहा है। वह यहां से ऊपर ही जाएगा और इस प्रारूप में सुधार करेगा।' कोहली ने कहा कि रहाणे जो भूमिका निभाता है उससे टीम में संतुलन बनता है। उन्होंने कहा, 'वह मध्यक्रम में भी खेल सकता है। वह बड़े टूर्नामेंट में आपको अतिरिक्त गेंदबाज से खेलने का मौका दे सकता है जैसे कि 2019 विश्व कप। ऐसे काफी कम लोग हैं जो टीम के लिए दोहरी भूमिका निभा सकते हैं। वह पारी की शुरुआत कर सकता है और मध्यक्रम में भी खेल सकता है।'
युवा स्पिनर कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज को छह विकेट पर 205 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई और कप्तान कोहली ने उन्हें खतरनाक गेंदबाज करार दिया। उन्होंने कहा, 'उसकी क्रास सीम गेंदें दोनों ओर स्पिन हो सकती हैं। मैंने आईपीएल में उसका सामना किया है। गेंद से वह जो करता है, विशेषकर आज की तरह सूखे विकेट पर, वह बेहतरीन है, वह और अधिक खतरनाक हो जाता है। ऐसा प्रदर्शन करने के लिए उसे श्रेय जाता है।' टीम के संयोजन पर कोहली ने कहा, 'हमारे लिए टीम का मतलब उन चीजों को सही करना है जो हम सही कर सकते हैं, अपने कौशल को अपनी क्षमता के अनुसार दिखाना और विरोधी टीम कैसी भी प्रतिक्रिया दे हम अपनी चीजें सही करना चाहते हैं, मैदान पर प्रतिबद्ध रहना चाहते हैं फिर चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी या क्षेत्ररक्षण।' वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा वनडे एंटीगा के सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में 30 जून को खेला जाएगा।
अन्य न्यूज़