पहलवान साक्षी मलिक का दिल्ली पहुंचने पर भव्य स्वागत
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक का दिल्ली पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया और इस दौरान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनकी झलक पाने के लिए काफी लोग मौजूद थे।
नयी दिल्ली। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक का दिल्ली पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया और इस दौरान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनकी झलक पाने के लिए काफी लोग मौजूद थे। तड़के यहां पहुंची साक्षी को लेने उनके माता पिता और रिश्तेदार आए थे।साक्षी ने अपना कांस्य पदक दिखाते हुए लोगों को अभिवादन किया। साक्षी ने पहुंचने के बाद कहा, ‘‘इस तरह गर्मजोशी से स्वागत के लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करती हूं। इतने सारे लोगों को हौसलाअफजाई करते देख काफी खुशी हुई। साथ ही मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की जिससे मुझे अपने देश के लिए पदक जीतने में मदद मिली।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ओलंपिक पदक जीतना मेरा सपना था और मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। अब मैंने इसे जीत लिया है इसलिए ऐसा लगता है मैं सपने में जी रही हूं।’’ साक्षी लंबे समय बाद हवाई अड्डे पर अपने परिजनों से मिलकर काफी खुश दिखी।
साक्षी ने कहा, ‘‘जब मैं अपने पिता से गले मिली और उन्हें अपना पदक दिखाया तो उनकी आंखों से आंसू आ गए। मेरा परिवार काफी भावुक है और वे मुझे देखकर काफी खुश थे। कुछ लोग भावुक थे और कुछ खुश हो रहे थे। मैं काफी खुश थी।’’ साक्षी ने प्रेरित करने और उनका साथ देने के लिए अपने परिवार, कोचों और साथी पहलवानों का आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे कोचों और परिवार ने मेरा सपना साकार करने में काफी मदद की। सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त जैसे मेरे सीनियर खिलाड़ियों ने मुझे काफी प्रेरित किया और मैंने उनसे काफी कुछ सीखा।’’ साक्षी ने साथ ही कहा कि भारत का ध्वजवाहक बनना उनके लिए गौरवपूर्ण लम्हा था। उन्होंने साथ ही राजीव गांधी खेल रत्न के लिए चुने जाने पर खुशी जताई। उन्हें यह पुरस्कार 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में दिया जाएगा।
अन्य न्यूज़