कृष्णन का डेविस कप रिकार्ड तोड़ना चाहता है लिएंडर: वेस पेस
भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस की इच्छा सिर्फ दूसरा ओलंपिक पदक जीतने की ही नहीं बल्कि भारत के लिये सर्वाधिक एकल जीत दर्ज करने का रामानाथन कृष्णन का डेविस कप रिकार्ड तोड़ने की भी है।
कोलकाता। भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस की इच्छा सिर्फ दूसरा ओलंपिक पदक जीतने की ही नहीं बल्कि भारत के लिये सर्वाधिक एकल जीत दर्ज करने का रामानाथन कृष्णन का डेविस कप रिकार्ड तोड़ने की भी है। पेस अगले महीने रियो में रिकार्ड सातवां ओलंपिक खेलेंगे। उनके पिता डाक्टर वेस पेस ने कहा, ''उसके आगे कई लक्ष्य है जिसमें से एक ओलंपिक में युगल पदक जीतना है। इसके अलावा विश्व युगल चैम्पियनशिप में पदक जीतना और रामानाथन कृष्णन (50) का सर्वाधिक एकल जीत दर्ज करने का रिकार्ड तोड़ना है।’’
यह पूछने पर कि लिएंडर अब एकल मैच नहीं खेलता, पेस ने कहा, ''लंबे समय से नहीं खेला है लेकिन उसने कई रिकार्ड बनाये हैं। वह अपने लक्ष्य खुद बनाता है। वह चंडीगढ में डेविस कप एकल खेलना चाहता था क्योंकि वह औपचारिकता का मुकाबला था। लेकिन बाद में उसने फैसला बदल दिया क्योंकि उसका पूरा फोकस ओलंपिक पर है। उसे फिर से एकल खेलने की उम्मीद है। वह कृष्णन के रिकार्ड से दो जीत दूर है।’’ लिएंडर ने डेविस कप में 48 एकल और 42 युगल मैच जीते हैं जबकि कृष्णन ने 50 एकल और 19 युगल मैच जीते हैं। डाक्टर पेस का मानना है कि लिएंडर समय के साथ परिपक्व हुआ है। उन्होंने कहा, ''वह पहले काफी आक्रामक था लेकिन अब शांत है और तकनीकी तौर पर परिपक्व हुआ है।''
अन्य न्यूज़