वार्नर की तूफानी पारी, बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल की राह पर ऑस्ट्रेलिया

warner-stormy-turn-australia-defeat-bangladesh
[email protected] । Jun 21 2019 8:43AM

आम तौर पर आक्रामक खेलने वाले वार्नर ने अपने स्वभाव के विपरीत जाकर संयम का परिचय दिया। उन्होंने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए अपना 16वां वनडे शतक पूरा किया।

नाटिंघम। बेमेल माने जा रहे मुकाबले को बांग्लादेशी बल्लेबाजों के जुझारूपन ने एकबारगी रोमांचक बना डाला लेकिन आस्ट्रेलियाई रनों के पहाड़ के आगे विश्व कप के बड़े स्कोर वाले मैच में 48 रन से पीछे रह गए। पांच बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश का दावा पुख्ता कर लिया। डेविड वार्नर के 147 गेंद में 166 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 381 रन बनाये जिसके जवाब में बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 333 रन जोड़े जो एक दिवसीय क्रिकेट में उसका सर्वोच्च स्कोर है। मुशफिकुर रहीम 97 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के के साथ 106 रन बनाकर नाबाद रहे। तामिम इकबाल (62), महमूदुल्लाह (69) और शाकिब अल हसन (41) ने भी उम्दा पारियां खेली। इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया छह मैचों में 10 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि बांग्लादेश छह मैचों में पांच अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। इससे पहले वार्नर की 166 रन की जिम्मेदाराना पारी की मदद से आस्ट्रेलिया नेपांच विकेट पर 381 रन बनाये।

वार्नर का यह टूर्नामेंट में दूसरा शतक था। आम तौर पर आक्रामक खेलने वाले वार्नर ने अपने स्वभाव के विपरीत जाकर संयम का परिचय दिया। उन्होंने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए अपना 16वां वनडे शतक पूरा किया। अपनी छठी 150 रन से अधिक की पारी खेलने वाले वार्नर ने 147 गेंदों का सामना करके 14 चौके और पांच छक्के लगाये। पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाने वाले वार्नर ने कप्तान आरोन फिंच (53) के साथ 121 रन जोड़े और फिर उस्मान ख्वाजा (89) के साथ 192 रन की साझेदारी की। ग्लेन मैक्सवेल ने आखिर में 10 गेंद में 32 रन बनाये जिसमें तीन छक्के और दो चौके लगाये । वह ख्वाजा के साथ गलतफहमी के कारण रन आउट हो गए। बारिश के कारण खेल उस समय रोकना पड़ा जब एक ओवर ही बाकी था। उसके बाद मार्कस स्टोइनिस (17) और एलेक्स कारे (11) ने आखिरी ओवर में मुस्ताफिजूर रहमान को 13 रन जड़े। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने की धवन के जल्द मैदान पर लौटने की कामना, बोले- आपकी कमी खलेगी

आस्ट्रेलिया का विश्व कप में यह दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। मध्यम तेज गेंदबाज सौम्य सरकार ने 58 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि रहमान को एक विकेट मिला। शुरूआती स्पैल में मशरेफी मुर्तजा और रहमान ने अनुशासित गेंदबाजी की। दूसरी ओर वार्नर और फिंच ने भी कोई जोखिम नहीं लेते हुए छह से कम की औसत से रन बनाये। स्पिनर शाकिब अल हसन और मेहदी हसन के आने के बाद बल्लेबाजों ने हाथ खोले। वार्नर ने शाकिब को मिडविकेट पर छक्का लगाया जबकि फिंच ने हसन को लगातार दो छक्के लगाये। तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन ने अच्छी लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी की लेकिन वार्नर और फिंच ने अर्धशतक पूरे कर डाले। सरकार ने फिंच को 21वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। वार्नर को हालांकि उस्मान ख्वाजा के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 192 रन जोड़े। सरकार ने वार्नर को आउट करके इस साझेदारी को भी तोड़ा लेकिन तब तक स्कोर 300 के पार जा चुका था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़