पीएसएल की कराची किंग्स टीम में शाहिद अफरीदी की जगह वसीम अकरम

wasim-akram-replaces-shahid-afridi-as-president-of-pakistan-super-league-side-karachi-kings
[email protected] । Nov 16 2018 5:24PM

पाकिस्तान के आक्रामक हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग की कराची किंग्स टीम से नाता तोड़ लिया है लेकिन उनकी जगह महान गेंदबाज वसीम अकरम ने ली है। अफरीदी कराची किंग्स टीम के अध्यक्ष थे और एक सत्र में उसके लिये खेले थे।

कराची। पाकिस्तान के आक्रामक हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग की कराची किंग्स टीम से नाता तोड़ लिया है लेकिन उनकी जगह महान गेंदबाज वसीम अकरम ने ली है। अफरीदी कराची किंग्स टीम के अध्यक्ष थे और एक सत्र में उसके लिये खेले थे। उनकी रवानगी का कारण यह है कि टीम के मालिक सलमान इकबाल ने उनसे यूएई में होने वाली टी10 लीग से नहीं जुड़ने के लिये कहा था।

अफरीदी ने इसे मानने से इनकार करके कराची किंग्स टीम ही छोड़ दी। इसके बाद इकबाल ने वसीम अकरम से संपर्क किया जो पिछले सत्र में मुल्तान सुल्तांस टीम से जुड़े थे। अकरम ने साफ तौर पर कहा कि वह टी10 लीग के प्रतिभा तलाश निदेशक और मराठा अरेबियंस टीम के कोच बने रहेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़