हम पूरे मैच में भारत के बराबर नहीं आ सके: होल्डर

[email protected] । Jul 25 2016 5:16PM

वेस्टइंडीज के कप्तान जासन होल्डर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में पूरे समय दबाव में रही जिसमें उसे एक पारी और 92 रन से पराजय झेलनी पड़ी।

नार्थ साउंड। वेस्टइंडीज के कप्तान जासन होल्डर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में पूरे समय दबाव में रही जिसमें उसे एक पारी और 92 रन से पराजय झेलनी पड़ी। होल्डर ने कहा, ''इस तरह का खेल काफी मुश्किल होता है। हमने पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी नहीं की। गेंदबाजी में अच्छी साझेदारियां बनी लेकिन लंबे समय तक नहीं। हमें अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। हम पहली पारी में कोई दबाव ही नहीं बना सके।’’

उन्होंने कहा, ''हमने चार गेंदबाजों और रोस्टन चेस के रूप में एक ऑफ स्पिन हरफनमौला को उतारा लेकिन खेल में रणनीति पर अमल सबसे ज्यादा जरूरी है जो हम नहीं कर सके।’’ उन्होंने कहा कि मौजूदा टीम युवा है और अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर पहचान छोड़ने को बेताब है। उन्होंने कहा, ''यह व्यक्तिगत प्रतिष्ठा की बात है। रोस्टन, शेन डोरिच, राजेंद्र चंद्रिका, मैं, जेरमाइन ब्लैकवुड और मैं, हम सभी युवा खिलाड़ी हैं। हम अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर पहचान बनाना चाहते हैं। हमारे लिये यह व्यक्तिगत प्रतिष्ठा की बात है। हमें मिलकर एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़