हैदराबाद टेस्ट से पहले बोले रोस्टन चेज, शॉ से निपटने के लिए तैयार है विंडीज

we-have-plans-in-place-for-prithvi-shaw-claims-all-rounder-roston-chase
[email protected] । Oct 11 2018 4:55PM

वेस्टइंडीज के आलराउंडर रोस्टन चेज ने कहा कि वे युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ से निपटने के लिये अच्छी तरह से तैयार हैं जिनकी शानदार पारी ने पहले टेस्ट में उनकी शर्मनाक हार की नींव रखी थी।

हैदराबाद। वेस्टइंडीज के आलराउंडर रोस्टन चेज ने कहा कि वे युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ से निपटने के लिये अच्छी तरह से तैयार हैं जिनकी शानदार पारी ने पहले टेस्ट में उनकी शर्मनाक हार की नींव रखी थी। युवा पृथ्वी ने पदार्पण के दौरान शतक जमाया था और श्रृंखला के शुरूआती मैच में भारत की विशाल जीत में अहम भूमिका अदा की। 

चेज ने दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि पहले टेस्ट में जो कुछ हुआ, हमारे खिलाड़ियों ने उससे काफी कुछ सीखा होगा और मैच के शुरू में हमारे आक्रमण को तहस नहस करने वाले युवा खिलाड़ी के कुछ मजबूत पक्ष के बारे में भी कुछ जान गये होंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि हम पहले मैच में की गयी गलतियों से सबक लेंगे और दूसरे मैच में अच्छा खेल दिखायेंगे।’

चेज ने कहा कि पृथ्वी के लिये कुछ रणनीति बनायी है लेकिन उन्होंने इसके बारे में खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘पहले टेस्ट के बाद हमने लंबी बात की और कुछ योजना बनायी है। हमने चर्चा की कि दूसरे टेस्ट में उसे कुछ अन्य बल्लेबाजों को किस तरह से गेंदबाजी की जाये। मैं निश्चित रूप से इस कांफ्रेंस में इसके बारे में चर्चा नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि अब हमें बेहतर ढंग से पता चल गया है कि हमें उसके खिलाफ क्या करना चाहिए।’

दूसरे टेस्ट के लिये वेस्टइंडीज के लिये सकारात्मक चीज यह भी है कि टीम में सबसे सीनियर तेज गेंदबाज केमार रोच और कप्तान जेसन होल्डर मौजूद होंगे। चेज ने कहा, ‘कप्तान की वापसी हमेशा अच्छी ही होती है। मुझे नहीं पता कि अगले मैच के लिये टीम का स्वरूप क्या होगा। कह नहीं सकता कि कौन खेलेगा लेकिन अच्छा है कि केमार रोच वापस आ गये हैं जो काफी सीनियर खिलाड़ी हैं और उनके आने से टीम में काफी अनुभव आयेगा। इसलिये दोनों की वापसी शानदार है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़