RCB के खिलाफ मिली जीत के बाद बोले मौरिस, KKR को उनके घर में हराएंगे

we-hope-to-beat-kkr-at-their-own-den-says-chris-morris
[email protected] । Apr 8 2019 6:20PM

मौरिस से टीम के अगले मैच के बारे पूछा गया तो उन्होंने ईडन गार्डन्स पर मेजबान टीम के खिलाफ खेलना कड़ी चुनौती है।

नयी दिल्ली। रायल चैलेंजर्स बेंगलोर पर जीत से दिल्ली कैपिटल्स का अभियान फिर से पटरी पर लौट आया है और आलराउंडर क्रिस मौरिस ने कहा कि टीम की निगाह अब कोलकाता नाइटराइडर्स को उसके घरेलू मैदान पर पराजित करने पर टिकी हैं। रविवार को बेंगलुरू में आरसीबी पर चार विकेट की जीत से दिल्ली अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। केकेआर अभी आठ अंकों के साथ इस सूची में शीर्ष पर बना हुआ है। मौरिस से टीम के अगले मैच के बारे पूछा गया तो उन्होंने ईडन गार्डन्स पर मेजबान टीम के खिलाफ खेलना कड़ी चुनौती है।

इसे भी पढ़ें: सैम कुरेन को आईपीएल के बाद बेहतर गेंदबाज बनने की उम्मीद

उन्होंने कहा कि केकेआर अभी शानदार क्रिकेट खेल रहा है। उसके पास कुछ अच्छे मैच विजेता हैं। उसके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अंतर पैदा कर सकते हैं। हमें विश्राम के लिये कुछ दिन मिले हैं। मौरिस ने कहा कि ईडन गार्डन्स पर मेहमान टीम के लिये खेलना मुश्किल होता लेकिन एक टीम के तौर पर हम इस चुनौती के लिये तैयार है और उम्मीद है कि शुक्रवार को होने वाले मैच में हम जीत दर्ज करने में सफल रहेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़