हमें रविंद्र जडेजा और ब्रावो की कमी खली: सुरेश रैना

[email protected] । Apr 8 2017 2:35PM

कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों आईपीएल के अपने पहले मैच में दस विकेट से हारने के बाद गुजरात लायंस के कप्तान रैना ने कहा कि उनकी टीम को जडेजा और ब्रावो के अनुभव की कमी खली क्योंकि उनका गेंदबाजी आक्रमण अनुभवहीन था।

राजकोट। कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों आईपीएल के अपने पहले मैच में दस विकेट से हारने के बाद गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने कहा कि उनकी टीम को रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो के अनुभव की कमी खली क्योंकि उनका गेंदबाजी आक्रमण अनुभवहीन था। रैना ने मैच के बाद कहा, ''180 रन खराब स्कोर नहीं था लेकिन पहले छह ओवर हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। हमारे गेंदबाजों के पास अनुभव नहीं था। हमें जडेजा और ब्रावो की कमी खली। जडेजा का टी20 प्रारूप में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और हमें उसके अनुभव की जरूरत थी।’’ वहीं विजयी कप्तान गौतम गंभीर ने नाबाद 93 रन बनाने वाले क्रिस लिन की जमकर तारीफ की। 

उन्होंने कहा, ''लिन ने मुझ पर से काफी दबाव हटा दिया। गेंदबाजों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। हमारे पास कुलदीप और चावला जैसे गेंदबाज है और लिन जैसा बल्लेबाज है। उम्मीद है कि उसकी लय कायम रहेगी।’’ धमाकेदार जीत के बावजूद उन्होंने कहा कि फील्डिंग में सुधार की गुंजाइश है। उन्होंने कहा, ''अभी टूर्नामेंट का आगाज है लेकिन हमने कैच टपकाये। हमें इसमें सुधार करना होगा। मुंबई के खिलाफ अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़