एशियाई खेलों के खिताब का बचाव करते हुए हमें सतर्क रहना होगा: हरेंद्र

We must be cautious while defending the titles of Asian Games: Harendra
[email protected] । Jul 17 2018 2:34PM

दुनिया की छठे नंबर की टीम भारत को पूल ए में कोरिया, जापान, श्रीलंका और हांगकांग के साथ रखा गया है जबकि पूल बी में मलेशिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ओमान, थाईलैंड और मेजबान इंडोनेशिया को जगह मिली है।

नयी दिल्ली। भारतीय पुरुष हाकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह का मानना है कि अगले महीने होने वाले एशियाई खेलों में गत चैंपियन भारत अपनी शीर्ष रैंकिंग के कारण स्वर्ण पदक जीतने का प्रबल दावेदार होने के बावजूद चीजों को हल्के में नहीं ले सकता। दुनिया की छठे नंबर की टीम भारत को पूल ए में कोरिया, जापान, श्रीलंका और हांगकांग के साथ रखा गया है जबकि पूल बी में मलेशिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ओमान, थाईलैंड और मेजबान इंडोनेशिया को जगह मिली है।

भारत अपने अभियान की शुरूआत 22 अगस्त को हांगकांग के खिलाफ करेगा जबकि इसके बाद जापान (24 अगस्त), कोरिया (26 अगस्त) और श्रीलंका (28 अगस्त) से भिड़ेगा। कल कार्यक्रम की घोषणा के बाद हरेंद्र ने कहा, ‘‘हम गत चैंपियन हैं लेकिन हम किसी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। मैं इसे आसान ग्रुप नहीं कह सकता। हमें प्रत्येक टीम के खिलाफ बेहद सतर्क रहना होगा क्योंकि हम हांगकांग और श्रीलंका जैसी टीमों के खिलाफ नहीं खेले हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़