हमें कड़ी मेहनत करने की जरूरत: कोच फिल सिमन्स

[email protected] । Jul 28 2016 4:21PM

वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमन्स की गैर अनुभवी टीम भले ही पहले टेस्ट में भारत से बुरी तरह पराजित हो गयी हो लेकिन उनका मानना है कि खिलाड़ियों को मनोबल गिराने की कोई जरूरत नहीं है।

किंग्स्टन। वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमन्स की गैर अनुभवी टीम भले ही पहले टेस्ट में भारत से बुरी तरह पराजित हो गयी हो लेकिन उनका मानना है कि खिलाड़ियों को मनोबल गिराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने टीम के सदस्यों से कड़ी मेहनत करके चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच जीतकर श्रृंखला बराबर करने की बात कही। सिमन्स ने वेस्टइंडीज के दैनिक ‘जमैका ओब्जरवर’ से कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हम अच्छा नहीं खेले थे और मुझे लगता है कि यह अच्छी चीज है कि हमें इसका पता है। अगर हम अच्छा खेले होते और इस तरह हारते तो इसका मतलब होता कि कुछ गलत है। इसलिये हम अच्छा नहीं खेले और हमें सिर्फ सुनिश्चित करना होगा कि हम आगे ऐसा नहीं करें।’’ सिमन्स पिछले साल से टीम के साथ हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आप चार में से एक टेस्ट गंवाकर मनोबल नहीं गिरा सकते क्योंकि अभी तीन टेस्ट मैच और बाकी हैं। आपको बहानों की जरूरत नहीं है, आपको सिर्फ कारणों को देखना होगा कि आपने चीजें गलत क्यों की और अच्छी गेंदबाजी तथा अच्छी बल्लेबाजी क्यों नहीं की। इसलिये हमें इन दोनों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हम खिलाड़ियों से इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकते।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़