जोस बटलर ने कहा, हमने अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाया

we-threw-away-a-good-start-says-jos-buttler
[email protected] । Aug 20 2018 12:20PM

इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में एक समय बिना किसी नुकसान के 54 रन बनाने के बाद उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना चाहिये था।

नाटिंघम। इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में एक समय बिना किसी नुकसान के 54 रन बनाने के बाद उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना चाहिये था। बटलर ने कल कहा कि यह काफी निराशाजनक है। अच्छी शुरूआत के बाद हमने लय खो दी। हमें अपनी गलतियों से सबक लेकर आगे खेलना होगा। उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजों के लिये कई बार मुश्किल हो जाता है ।लय हासिल होने पर गेंदबाजी करते समय लगता है कि हम हर गेंद पर विकेट ले लेंगे।’

बटलर ने कहा कि दूसरी पारी में उन गलतियों को दोहराने से बचना होगा। उन्होंने कहा कि हमें काफी मेहनत करके अनुशासित रहना होगा। टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी की और टीम की असल परीक्षा होती है और ऐसे कठिन हालात से ही वापसी करनी होती है। हम उन गलतियों को नहीं दोहरायेंगे।

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में हालात काफी कठिन हो सकते हैं। भारतीयों ने अच्छी गेंदबाजी की और हम उनका सामना नहीं कर सके। भारतीय टीम दुनिया की नंबर एक टीम यूं ही नहीं है। उनके खिलाफ खेलना हमेशा कठिन होता है। दो टेस्ट हारने से ही हम उन्हें हलके में लेने की गलती नहीं कर सकते।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़