हम हर रोज रणनीति बनायेंगे: मिगुल कमिंस

[email protected] । Aug 11 2016 3:27PM

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज मिगुल कमिंस ने कहा है कि उनकी टीम फिलहाल भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मौजूदा स्थिति से आगे नहीं सोच रही और अगले दिन से आगे की रणनीति फिलहाल नहीं बनायेगी।

ग्रोस आइलेट। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज मिगुल कमिंस ने कहा है कि उनकी टीम फिलहाल भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मौजूदा स्थिति से आगे नहीं सोच रही और अगले दिन से आगे की रणनीति फिलहाल नहीं बनायेगी। उन्होंने कहा, ''हम हर रोज की रणनीति बनायेंगे और अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेंगे। मैं कोई गारंटी नहीं देता पर अपनी रणनीति पर अमल करके हम जीत दर्ज करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ''हमारी रणनीति शार्ट गेंदें फेंकने की नहीं बल्कि विविधतापूर्ण गेंदबाजी की थी। अश्विन आम तौर पर बैकफुट पर खेलता है लिहाजा हम उसे कुछ गेंद उपर और फिर कुछ शार्टपिच गेंद डालना चाहते थे।’’ कमिंस जमैका में कोई विकेट नहीं ले सके थे और 281 गेंद फेंककर पहला विकेट लिया। इसके बाद 10 गेंद के भीतर तीन विकेट चटकाये। उन्होंने कहा, ''मेरे लिये टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण काफी कठिन था। चूंकि मैं पहली बार खेल रहा था तो नर्वस था। मैने काफी मेहनत की। मैने विकेट लेने की कोशिश की लेकिन मेरा काम दबाव बनाना था।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़