18वें एशियाई खेलों में भारोत्तोलक विकास ठाकुर आठवें स्थान पर रहे

weightlifter-vikas-thakur-finishes-8th
[email protected] । Aug 25 2018 6:24PM

भारतीय भारोत्तोलकों का 18वें एशियाई खेलों में निराशाजनक अभियान विकास ठाकुर के खराब प्रदर्शन के साथ खत्म हुआ। ठाकुर 94 किग्रा भारवर्ग में कुल 335 किग्रा (145 किग्रा+190 किग्रा) का भार उठाकर आठवें स्थान पर रहे।

जकार्ता। भारतीय भारोत्तोलकों का 18वें एशियाई खेलों में निराशाजनक अभियान विकास ठाकुर के खराब प्रदर्शन के साथ खत्म हुआ। ठाकुर 94 किग्रा भारवर्ग में कुल 335 किग्रा (145 किग्रा+190 किग्रा) का भार उठाकर आठवें स्थान पर रहे। उन्होंने स्नैच में दो असफल प्रयास के बाद 145 किग्रा का भार उठाया। क्लीन और जर्क में उन्होंने पहले प्रयास में 190 किग्रा का भार उठाया लेकिन फिर 197 किग्रा का भार उठाने के दो प्रयासों में वह विफल हो गये। 

राष्ट्रमंडल खेलों में 24 साल के इस भारतीय खिलाड़ी ने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 351 किग्रा (159 किग्रा+192 किग्रा) प्रदर्शन किया था। ईरान के मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन सोहराब मोरादी ने स्नैच में विश्व रिकार्ड के साथ कुल 410 किग्रा (189किग्रा+221किग्रा) का भार उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। कतर के एलबाख फारेस (381 किग्रा) को रजत और थाईलैंड के सुमप्रादित सरात (380 किग्रा) को कांस्य पदक मिला। राखी हलधर 63 किग्रा भारवर्ग में एक भी भार उठाने में असफल रहीं थी। इससे पहले अजय सिंह और सतीश शिवलिंगम पुरूषों के 77 किग्रा भारवर्ग में क्रमश: पांचवें और 10वें स्थान पर रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़