हेटमेयेर के शतक से वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को हराया

West Indies beat Bangladesh
[email protected] । Jul 26 2018 11:36AM

शिमरोन हेटमेयर के शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने रोमांचक दूसरे वनडे में बांग्लादेश को तीन रन से हराकर श्रृंखला में बराबरी की। बेस्ट आफ थ्री श्रृंखला में अब वेस्टइंडीज 1.1 से बराबरी पर है।

प्रोविडेंस। शिमरोन हेटमेयर के शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने रोमांचक दूसरे वनडे में बांग्लादेश को तीन रन से हराकर श्रृंखला में बराबरी की। बेस्ट आफ थ्री श्रृंखला में अब वेस्टइंडीज 1.1 से बराबरी पर है। बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिये आठ रन चाहिये थे जो वह नहीं बना सकी। वेस्टइंडीज के लिये शिमरोन ने 93 गेंद में 125 रन बनाये जिसकी मदद से मेजबान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 271 रन जोड़े।

जवाब में बांग्लादेश टीम छह विकेट पर 268 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के कप्तान जासन होल्डर ने 66 रन दे डाले और एक विकेट लिया । होल्डर ने 50वें ओवर में मुशफिकर रहीम (68) को मिडविकेट पर कैच आउट कराया। इसके बाद आखिरी पांच गेंद में सिर्फ चार रन दिये।

बांग्लादेश के लिये तामिम इकबाल (54) और शाकिब अल हसन (56) ने उपयोगी पारियां खेली । मुशफिकर और महमूदुल्लाह ने चौथे विकेट के लिये 87 रन जोड़े और लग रहा था कि बांग्लादेश यह मुकाबला भी जीत जायेगा लेकिन 46वें ओवर में महमूदुल्लाह रन आउट हो गए। इसके बाद कोई बल्लेबाज टीम को जीत तक नहीं ले जा सका। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़