वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज टेलर ने टेस्ट को अलविदा कहा
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर ने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर के बाद आज टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया लेकिन वह सीमित ओवरों के प्रारूप में चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे।
किंगस्टन। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर ने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर के बाद आज टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया लेकिन वह सीमित ओवरों के प्रारूप में चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे। वेस्टइंडीज के लिये 46 टेस्ट में 130 विकेट ले चुके टेलर ने अपने फैसले के बारे में बोर्ड को पहले ही सूचित कर दिया था लिहाजा भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये टीम में उनका चयन नहीं किया गया।
टेलर ने 2003 में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और आखिरी टेस्ट श्रृंखला इस साल जनवरी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2015 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा जब उन्होंने सबीना पार्क में 47 रन देकर छह विकेट लिये। उन्होंने चार बार एक पारी में पांच या अधिक विकेट लिये। वहीं आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2008 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 106 रन बनाये थे।
अन्य न्यूज़