181 रनों पर सिमटी वेस्ट इंडीज की पहली पारी, अश्विन ने झटके 4 विकेट

west-indies-first-innings-at-181-runs-in-rajkot-test
[email protected] । Oct 6 2018 12:31PM

स्पिनर आर अश्विन के शानदार स्पैल की मदद से भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज को पहली पारी में 181 रन पर समेटकर फालोआन खेलने के लिये मजबूर कर दिया।

राजकोट। स्पिनर आर अश्विन के शानदार स्पैल की मदद से भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज को पहली पारी में 181 रन पर समेटकर फालोआन खेलने के लिये मजबूर कर दिया। लंच के समय वेस्टइंडीज ने नौ ओवर में एक विकेट पर 33 रन बनाये थे। अश्विन ने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (10) को आउट करके आज अपना चौथा विकेट लिया।

वेस्टइंडीज टीम अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 435 रन पीछे है। लंच के समय कीरान पावेल (21) ओर शाइ होप (0) क्रीज पर थे। अपने कल के स्कोर छह विकेट पर 94 रन से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज टीम ने बाकी विकेट एक घंटे और 10 मिनट के भीतर गंवा दिये। रोस्टन चेस (53) और कीमो पाल (47) ने 73 रन की साझेदारी की। अश्विन ने 11 ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लिये । कैरेबियाई पारी 48 ओवर में सिमट गई। 

भारत ने कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी के रूप में स्पिन और तेज आक्रमण एक साथ उतारा। चेस और पाल को हालांकि यादव को खेलने में ज्यादा दिक्कत नहीं आई। पाल ने उन्हें दो चौके भी लगाये। उमेश यादव ने पाल को पवेलियन भेजा जो पुल शाट खेलने के प्रयास में मिडविकेट पर कैच दे बैठे। इसके बाद अश्विन ने चेस को आउट किया। दसवें और 11वें नंबर के बल्लेबाज भी अश्विन की फिरकी का शिकार हुए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़