कीरोन पोलार्ड ‘निजी कारणों’ से टी20 मैचों से हटे

West Indies'' Pollard out of T20s for ''personal reasons''

न्यूजीलैंड दौरे पर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा जब शीर्ष आलराउंडर कीरोन पोलार्ड ‘निजी कारणों’ से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से हट गए।टीम अधिकारियों ने पोलार्ड के बाहर होने की पुष्टि की।

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड दौरे पर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा जब शीर्ष आलराउंडर कीरोन पोलार्ड ‘निजी कारणों’ से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से हट गए।टीम अधिकारियों ने पोलार्ड के बाहर होने की पुष्टि की। इससे पहले चोटिल होने के कारण रोन्सफोर्ड बीटन को भी टी20 श्रृंखला से बाहर होना पड़ा था।

वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर कोई जीत दर्ज नहीं कर पाई है। टीम ने दोनों टेस्ट चार दिन के भीतर गंवाए जबकि तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला भी मेजबान टीम ने आसानी से 3-0 से जीत ली।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बयान में कहा, ‘‘बायें हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायेर कीरोन पोलार्ड की जगह लेंगे जो निजी कारणों से अनुपलब्ध हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बायें हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल तेज गेंदबाज रोन्सफोर्ड बीटन की जगह लेंगे जिन्हें मांसपेशियों में खिंचाव के कारण स्वदेश लौटना पड़ रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़