बारिश के चलते देरी से शुरू हुआ मैच, टॉस जीतकर गेंदबाजी कर रही विंडीज

ENGvWI

इंग्लैंड की टीम तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बिना खेलेगी जिन्हें पृथकवास से जुड़े नियम तोड़ने पर टीम से बाहर किया गया है।

मैनचेस्टर। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सुबह बारिश के कारण टॉस में विलंब हुआ। मैच 90 मिनट के विलंब के बाद स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इंग्लैंड की टीम तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बिना खेलेगी जिन्हें पृथकवास से जुड़े नियम तोड़ने पर टीम से बाहर किया गया है। इंग्लैंड ने साथ ही जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को मैच के लिए आराम दिया है। 

इसे भी पढ़ें: जोफ्रा आर्चर को अपने ही घर में रुकना पड़ा महंगा, किया नियमों का उल्लंघन 

टीम ने तेज गेंदबाजी आक्रमण में स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और सैम कुरने को जगह दी है। जो रूट की कप्तान के तौर पर इंग्लैंड की टीम में वापसी हुई है। वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। रूट को जो डेनली की जगह शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज ने साउथम्पटन में पहला टेस्ट जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़