अमिताभ चौधरी बोले, PCB के पास बाध्यकारी अनुबंध नहीं

What PCB has is letter of intent not binding contract, says Amitabh Choudhary
[email protected] । Apr 24 2018 11:30AM

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पुराने रुख को दोहराया कि बोर्ड ने द्विपक्षीय श्रृंखलाओं को लेकर कभी पीसीबी के साथ कोई अनुबंध नहीं किया

कोलकाता। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पुराने रुख को दोहराया कि बोर्ड ने द्विपक्षीय श्रृंखलाओं को लेकर कभी पीसीबी के साथ कोई अनुबंध नहीं किया। पाकिस्तान क्रिकेट अधिकारियों ने दावा किया है कि उनके भारतीय समकक्षों ने 2014 के सहमति पत्र का उल्लंघन किया है जिसके अंतर्गत 2015 से 2023 के बीच दोनों टीमों को छह द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलनी थी।

पीसीबी ने मुआवजे के तौर पर सात करोड़ डालर की मांग की है और आईसीसी का तीन सदस्यीय पैनल अक्तूबर में इस मामले की सुनवाई करेगा। आईसीसी की तिमाही बैठक के इतर चौधरी ने यहां कहा, ‘यह ‘स्टेटमेंट आफ इंटेंट’ है और कोई अनुबंध नहीं। यह अनुबंध नहीं है।’ नौ अप्रैल 2014 को तत्कालीन सचिव संजय पटेल के पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी को लिखे पत्र के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘स्वदेश में उन पर दबाव है जिसे मैं समझ सकता हूं।’

चौधरी ने कहा कि बीसीसीआई दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी के मामले में पिछड़ रहा है और अक्तूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में हैदराबाद या राजकोट को गुलाबी गेंद के टेस्ट की मेजबानी सौंपी जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ भारत और बांग्लादेश ने दिन-रात्रि टेस्ट नहीं खेला है। बाकी सभी देशों ने दिन-रात्रि टेस्ट खेल लिया है। इसका मतलब है कि हम पिछड़ रहे हैं।’

चौधरी ने कहा, ‘मैंने टीम प्रबंधन, चयनकर्ताओं, बीसीसीआई के पदाधिकारियों से बात की है और सभी सहमत हैं कि इस सत्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट में से एक दिन-रात्रि मैच होना चाहिए।’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़