जब तब हमारे इरादे में ईमानदारी होगी, नतीजे आएंगे: विराट कोहली

when-we-have-honesty-in-our-intentions-results-will-come-says-virat-kohli
[email protected] । Oct 22 2019 2:49PM

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी माना की भारतीय तेज आक्रमण उच्च श्रेणी था। उन्होंने कहा कि उनके गेंदबाजों के पास काफी कौशल है। वे गेंद को सही जगह पर टप्पा खिला रहे थे और गेंद स्टंप्स से टकरा रही थी

रांची। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को यहां तीन टेस्ट की श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ करने के बाद कहा कि हमारे इरादों में ईमानदारी है और टीम के पक्ष में आ रहे शानदार नतीजे इसी का असर हैं। श्रृंखला में भारत के दबदबे का अंदाजा इस बात से लग सकता है कि मेजाबन टीम ने तीन में से दो मैचों में पारी के अंतर से जीत दर्ज की। भारत ने घरेलू सरजमीं पर लगातार 11वीं श्रृंखला जीती है। मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा, ‘‘ जब तक हम ईमानदारी से अपना काम करते रहेंगे तब तक नतीजे आएंगे। हम टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ टीम बनना चाहते थे, जब तब हम संघर्ष करना जारी रखेंगे चीजें हमारे मुताबिक होंगी।’’

भारतीय कप्तान ने कहा कि इस जीत में सबसे अच्छी बात यह थी कि परिस्थितियों का कोई असर हम पर नहीं पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘ शानदार, आप लोगों ने देखा कि हम कैसा खेल रहे है। ऐसी पिचों पर भी कामयाबी हासिल कर रहे जहां ज्यादा मदद नहीं थी, हमें इस पर गर्व है।’’ श्रृंखला में भारतीय स्पिनरों ने 32 जबकि तेज गेंदबाजों ने 26 विकेट लिये जिसमें मोहम्मद शमी और उमेश यादव शानदार रहे। कोहली ने कहा, ‘‘जब हम विदेशी दौरे पर होते हैं तब भी हम संघर्ष करना चाहते हैं। सही मानसिकता से काम करने पर खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की है। विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम होने के लिए आपको हर मामले में प्रतिभावान होना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ स्पिन हमेशा से हमारा मजबूत पक्ष रहा है, बल्लेबाजी में हमें कभी समस्या नहीं रही। तेज गेंदबाजी में हमारे पास सिर्फ ईशांत शर्मा के पास अनुभव था। हमने फैसला किया कि एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेलेंगे और बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेने के लिए कहेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: मजबूत स्थिति में भारत, अंक तालिका में टॉप पर बरकरार

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी माना की भारतीय तेज आक्रमण उच्च श्रेणी था। उन्होंने कहा, ‘‘ उनके गेंदबाजों के पास काफी कौशल है। वे गेंद को सही जगह पर टप्पा खिला रहे थे और गेंद स्टंप्स से टकरा रही थी। हमने यहां आने से पहले इस पर बात की थी लेकिन हमारे गेंदबाजों की नैसर्गिक लेंथ शार्ट है और उन्हें सामंजस्य बैठाने में थोड़ा समय लगेगा।’’ डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘हर टेस्ट में हमने ज्यादा गलती की लेकिन हमें भारतीय टीम को श्रेय देना होगा। स्पिन गेंदबाजी, तेज गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण वे हर विभाग में हम से बेहतर थे। उन्हें पछाड़ना मुश्किल है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़