ODI में जीत की लय भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भी जारी रखेंगे: बेयरस्टो

Will continue in the Test series against India in test: Jonny Bairstow
[email protected] । Jul 21 2018 2:20PM

विकेटकीपर बल्लेबाज जानी बेयरस्टो ने कहा कि इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज में मिली जीत की लय को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जारी रखेगी।

लंदन। विकेटकीपर बल्लेबाज जानी बेयरस्टो ने कहा कि इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज में मिली जीत की लय को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जारी रखेगी। इंग्लैंड ने वनडे सीरीज में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की। इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘टेस्ट और वनडे टीम के खिलाड़ियों में ज्यादा अंतर नहीं है तो वनडे सीरीज में जीत से निश्चित रूप से आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी।’’

टी20 सीरीज में हार के बाद इंग्लैंड ने पहले वनडे में शिकस्त से वापसी करते हुए अगले दो मैचों में जीत दर्ज कर एक दिवसीय श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। बेयरस्टो ने कहा, ‘‘दुनिया की दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ खेलना और वो भी तब जब आप नंबर एक पर हों तो हमेशा ही दबाव होता है और हमने उस सीरीज में जीत हासिल की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इस आत्मविश्वास की लय को टेस्ट टीम में भी जारी रखेंगे लेकिन साथ ही हम यह भी जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह से अलग तरह का प्रारूप है।’’ बेयरस्टो ने स्काई स्पोर्ट्स न्यूज से कहा, ‘‘यह बिलकुल अलग होता है, इसमें अलग तरह का खेल होता है और टीम के खिलाड़ी भी अगल होते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़