इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने कहा, लार के बिना गेंद को चमकाने का तरीका ढूंढ लेंगे

Vox

इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिस वोक्स ने कहा कि गेंद पर लार लगाना एक आदत है और क्रिकेट के फिर से शुरू होने पर इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ अभ्यास करना होगा।वोक्स ने विजडन से कहा, ‘‘ अब आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप गेंद को चमकाने के लिए यह (लार का इस्तेमाल) सब नहीं कर सकते।’’

लंदन। इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिस वोक्स का मानना है कि गेंदों पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाना कोई मुद्दा नहीं होगा क्योंकि गेंदबाज गेंद को चमकाने के अन्य तरीके ढूंढ लेंगे। वोक्स का मानना है कि गेंद पर लार लगाना एक आदत है और क्रिकेट के फिर से शुरू होने पर इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ अभ्यास करना होगा।

इसे भी पढ़ें: आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट बहाल करने के लिए जारी किए दिशानिर्देश, गेंदबाजों को दी ये अहम सलाह

वोक्स ने विजडन से कहा, ‘‘ अब आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप गेंद को चमकाने के लिए यह (लार का इस्तेमाल) सब नहीं कर सकते।’’ उन्होंने कहा कि गेंद पर लार के इस्तेमाल के बिना गेंदबाजों का काम कठिन हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे गलत मत समझो, आप लार और पसीने के बिना भी गेंद को चमका सकते हैं लेकिन इससे वैसा प्रभाव नहीं पड़ेगा। आपको पैंट पर गेंद को रगड़ने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी। ’’ वोक्स ने कहा, ‘‘ हमें गेंद को चमकाने का तरीका मिलेगा, शायद उसके लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़े। मुझे यकीन है कि हम गेंद को चमकाने का नया तरीका ढूंढ लेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़