- |
- |
गेंद पर सलाइवा का उपयोग न करने पर इशांत शर्मा ने दिया ये जवाब
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मई 18, 2020 14:21
- Like

आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर ईशांत ने कहा ,‘‘ हम जानते हैं कि क्रिकेट में बदलाव और नये नियमों पर बात हो रही है लेकिन मेरा मानना है कि क्रिकेटरों को इसके अनुकूल ढलना होगा।’’उन्होंने कहा ,‘लार का इस्तेमाल नहीं करने पर गेंद आपके हिसाब से चमकेगी नहीं लेकिन कुछ और नहीं किया जा सकता।
नयी दिल्ली।भारत के सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कहा है कि अगर आईसीसी कोरोना वायरस महामारी के कारण गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल पर रोक लगाती है तो तेज गेंदबाजों को नये तौर तरीकों के लिये तैयार रहना होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद कोरोना महामारी के चलते गेंद पर लार की बजाय कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल की अनुमति देने की सोच रही है। इस विकल्प पर क्रिकेट जगत की मिली जुली प्रतिक्रया है।
इसे भी पढ़ें: इयान चैपल ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया इस समय का सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर ईशांत ने कहा ,‘‘ हम जानते हैं कि क्रिकेट में बदलाव और नये नियमों पर बात हो रही है लेकिन मेरा मानना है कि क्रिकेटरों को इसके अनुकूल ढलना होगा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ लार का इस्तेमाल नहीं करने पर गेंद आपके हिसाब से चमकेगी नहीं लेकिन कुछ और नहीं किया जा सकता। वैसे मैं इन चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। मेरा मानना है कि भविष्य के बारे में ज्यादा सोचे बिना वर्तमान में जीना चाहिये।’’
गेरेथ बेल ने दागा शानदार गोल, टोटेनहैम ने वायकॉम्ब को FA कप से किया बाहर
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 26, 2021 12:46
- Like

वायकॉम्ब को फ्रेड ओयेडिनमा ने 25वें मिनट में बढ़त दिलायी थी। एक समय लग रहा था कि मैच अतिरिक्त समय तक खिंच जाएगा लेकिन टोटेनहैम ने अंतिम क्षणों में तीन गोल दाग दिये।
वायकॉम्ब। अनुभवी गेरेथ बेल की अगुवाई में टोटेनहैम में शुरू में पिछड़ने के बाद खेल के अंतिम क्षणों में शानदार वापसी करके एफए कप फुटबॉल प्रतियोगिता में वायकॉम्ब को 4-1 से करारी शिकस्त दी। बेल सत्र में पहली बार पूरे मैच में खेले। उन्होंने मध्यांतर से ठीक पहले गोल करके टोटेनहैम को बराबरी दिलायी।
इसे भी पढ़ें: भारत की U-16 टीम ने फुटबॉल मैच में यूएई को 1-0 से हराया, सोहैल ने दागा धमाकेदार गोल
वायकॉम्ब को फ्रेड ओयेडिनमा ने 25वें मिनट में बढ़त दिलायी थी। एक समय लग रहा था कि मैच अतिरिक्त समय तक खिंच जाएगा लेकिन टोटेनहैम ने अंतिम क्षणों में तीन गोल दाग दिये। हैरी विंक्स ने 86वें मिनट में टोटेनहैम को बढ़त दिलायी जिसके बाद टैंगाइ डोम्बेले ने दो गोल किये। टोटेनहैम की टीम पांचवें दौर में एवर्टन से भिड़ेगी।
Next round 💪🏼⚽️ @SpursOfficial pic.twitter.com/mWf7qY6Lwc
— Gareth Bale (@GarethBale11) January 25, 2021
भारत की U-16 टीम ने फुटबॉल मैच में यूएई को 1-0 से हराया, सोहैल ने दागा धमाकेदार गोल
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 25, 2021 18:46
- Like

भारत अंडर-16 टीम ने मैत्री मैच में यूएई को हराया।यूएई ने हालांकि शुरू से दबाव बनाये रखा लेकिन भारतीय रक्षकों ने उनके प्रयासों को नाकाम करने में कसर नहीं छोड़ी। हिमांशु जांगड़ा की जगह 55वें मिनट में मैदान पर उतरे सुहैल पांच मिनट बाद ही गोल करने की स्थिति में थे लेकिन उनका शॉट करीब से बाहर चला गया।
नयी दिल्ली। स्थानापन्न खिलाड़ी सुहेल अहमद भट के 79वें मिनट में किये गये गोल की मदद से भारत की अंडर-16 फुटबॉल टीम ने दुबई में मेजबान देश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 1-0 से हराया। रविवार की रात खेले गये इस मैच में सुहैल दूसरे हॉफ में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे और उन्होंने ताइसेन सिंह के क्रास पर यह महत्वपूर्ण गोल किया। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय गोल है। इस युवा फारवर्ड ने कहा, ‘‘मैं अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल करके बहुत खुश हूं। मैं इस गोल को अपने साथियों को समर्पित करना चाहूंगा। यह जीत हमें टीम प्रयास से मिली। ’’
इसे भी पढ़ें: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चिली की सीनियर टीम को 2-0 से हराया
यूएई ने हालांकि शुरू से दबाव बनाये रखा लेकिन भारतीय रक्षकों ने उनके प्रयासों को नाकाम करने में कसर नहीं छोड़ी। हिमांशु जांगड़ा की जगह 55वें मिनट में मैदान पर उतरे सुहैल पांच मिनट बाद ही गोल करने की स्थिति में थे लेकिन उनका शॉट करीब से बाहर चला गया। इसके तीन मिनट बाद इबिनदास का शॉट भी लक्ष्य से चूक गया था। भारतीय टीम के कोच बिबियानो फर्नाडिस ने कहा कि पहले मैच में करीबी अंतर से हार के बाद उनके खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं लड़कों के प्रदर्शन से खुश हूं। हम पहले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे लेकिन आज हमने अच्छा खेल दिखाया और अनुकूल परिणाम हासिल किया। इस जीत से लड़कों का मनोबल बढ़ेगा।
ब्राजील में विमान दुर्घटना में चार फुटबॉलरों की मौत, सभी खिलाड़ी थे कोरोना पॉजिटिव
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 25, 2021 16:15
- Like

ब्राजील में विमान दुर्घटना में चार फुटबॉलरों की मौत हो गयी है।क्लब के अनुसार ये खिलाड़ी विला नोवा के खिलाफ मैच खेलने के लिये गोयनिया जा रहे थे। क्लब की प्रवक्ता इजाबेला मार्टिन्स ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि ये खिलाड़ी निजी विमान से यात्रा कर रहे थे क्योंकि उन्हें कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया था।
रियो डि जेनेरियो। कोरोना वायरस के लिये पॉजीटिव पाये जाने के कारण टीम से अलग यात्रा कर रहे ब्राजीली फुटबॉल क्लब पालमस के चार फुटबॉलरों की विमान दुर्घटना में मौत हो गयी। उत्तरी प्रांत टोकान्टिस में यह विमान उड़ान भरने से कुछ देर पहले रनवे से फिसल गया था। इस दुर्घटना में पालमस क्लब के अध्यक्ष और पायलट की भी मौत हो गयी।
इसे भी पढ़ें: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चिली की सीनियर टीम को 2-0 से हराया
क्लब के अनुसार ये खिलाड़ी विला नोवा के खिलाफ मैच खेलने के लिये गोयनिया जा रहे थे। क्लब की प्रवक्ता इजाबेला मार्टिन्स ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि ये खिलाड़ी निजी विमान से यात्रा कर रहे थे क्योंकि उन्हें कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया था। मार्टिन्स ने कहा कि रविवार उनके पृथकवास का अंतिम दिन था। मृतकों में क्लब के अध्यक्ष लुकास मीरा तथा खिलाड़ी लुकास प्राक्सडेस, गुलरमे नो, रानुले और मार्कस मोलिनारी शामिल हैं। पायलट की पहचान नहीं हो पायी। दो इंजिन वाले इस विमान में पायलट सहित छह यात्री ही सवारी कर सकते थे।

