क्या IPL मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलेंगे एम एस धोनी? आशीष नेहरा ने दिया जवाब

ff

पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में महेंद्र सिंह धोनी के बारे में चर्चा हो सकती है लेकिन यह टूर्नामेंट पूर्व भारतीय कप्तान के लिये चयन ट्रायल नहीं हो सकता।

नयी दिल्ली। पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में महेंद्र सिंह धोनी के बारे में चर्चा हो सकती है लेकिन यह टूर्नामेंट पूर्व भारतीय कप्तान के लिये चयन ट्रायल नहीं हो सकता। धोनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और पिछले साल विश्व कप के बाद से सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के लिये नहीं खेले हैं। उनकी वापसी और संन्यास को लेकर काफी अटकलें लगायी जा रही हैं। उनकी वापसी आगामी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ होने की उम्मीद है जिसका आयोजन 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा।

इसे भी पढ़ें: एमसीए सदस्य ने वानखेड़े स्टेडियम के ब्लॉक को वेंगसरकर के नाम पर करने का सुझाव दिया

नेहरा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ में कहा, ‘‘मेरे लिये एमएस धोनी का खेल कभी भी नीचे नहीं आया था। ’’ भारत के लिये 17 टेस्ट और 120 वनडे खेलने वाले 41 साल के नेहरा ने कहा, ‘‘वह जानता है कि टीम की अगुआई कैसे की जाये, वह जानता है कि युवाओं को आगे कैसे बढ़ाया जाये और इन चीजों को मुझे बार बार दोहराने की जरूरत नहीं है लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस आईपीएल से बतौर खिलाड़ी एमएस धोनी के कद या उनकी ख्याति में कोई अंतर पड़ेगा। ’’

इसे भी पढ़ें: AIFF ने आई लीग से जुड़ने के इच्छुक तीन क्लबों से मांगा स्पष्टीकरण

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि आईपीएल जैसा टूर्नामेंट एमएस धोनी के चयन का मापदंड होना चाहिए, यह शायद केवल बात करने का मुद्दा है। ’’ नेहरा ने कहा कि धोनी किसी भी कप्तान के लिये पहली पसंद बने रहेंगे, अगर वह उपलब्ध होते हैं तो। उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक एम एस धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि इस आईपीएल का इससे कुछ लेना देना है। अगर आप चयनकर्ता हैं, अगर आप कप्तान हैं, आप कोच हैं और एम एस धोनी अगर खेलने के लिये तैयार हैं तो वह सूची में मेरे लिये सबसे पहले खिलाड़ी होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़