ऐजल को आसानी से खिताब नहीं जीतने देंगे: लाजोंग कोच

[email protected] । Apr 26 2017 5:45PM

ऐजल एफसी इतिहास रचने से भले ही एक अंक पीछे हो लेकिन शिलांग लाजोंग के कोच थांगबोई सिंगतो ने कहा कि उनकी टीम शनिवार को होने वाले मुकाबले में अपने इस प्रतिद्वंद्वी को आसानी से आईलीग फुटबाल का खिताब हासिल नहीं करने देगी।

शिलांग। ऐजल एफसी इतिहास रचने से भले ही एक अंक पीछे हो लेकिन शिलांग लाजोंग के कोच थांगबोई सिंगतो ने आज कहा कि उनकी टीम शनिवार को होने वाले मुकाबले में अपने इस प्रतिद्वंद्वी को आसानी से आईलीग फुटबाल का खिताब हासिल नहीं करने देगी। ऐजल के अभी 36 अंक हैं और अगर वह लाजोंग से ड्रा खेल लेता है तो फिर आईलीग चैंपियन बन जाएगा क्योंकि उसका करीबी प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान अधिकतम 36 अंक तक ही पहुंच सकता है। 

सिंगतो ने इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले कहा, ‘‘हम ऐजल एफसी को कड़ी चुनौती देंगे। उन्होंने अभी खिताब नहीं जीता है, लेकिन हम ऐजल को आसानी से खिताब हासिल नहीं करने देंगे। यह दोनों टीमों के बीच बेहद कड़ा मुकाबला होगा।’’ उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर की टीमों के बीच मुकाबले का अलग रोमांच होता है। सिंगतो ने कहा, ‘‘यह पूर्वोत्तर की टीमों के बीच का मुकाबला है। हमारा मैच ऐजल एफसी से है और हम उसी हिसाब से तैयारी कर रहे हैं। हम जानते हैं कि ऐजल एफसी के लिये काफी कुछ दांव पर लगा है और हमारी योजना उनके लिये और इसे और मुश्किल बनाना है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़