दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में जोरदार वापसी करेंगे: अय्यर

Will return strongly against South Africa ODIs, Iyer

भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आज यहां कहा कि टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में मजबूती से वापसी करेगी

कोलकाता। भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आज यहां कहा कि टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में मजबूती से वापसी करेगी। टेस्ट श्रृंखला के पहले दो मैचों में बुरी तरह हार के बाद टीम को तीसरा टेस्ट मैच 24 जनवरी से खेलना है जबकि एकदिवसीय श्रृंखला एक फरवरी से शुरू होगी। अय्यर ने कहा कि, ‘टीम मजबूती से वापसी करेगी। हम टेस्ट श्रृंखला जीतने में कामयाब नहीं रहे इसलिये हम एकदिवसीय में मजबूती से वापसी करना चाहेंगे।’

उन्होंने कहा कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वापसी से टीम का मनोबल बढेगा। अय्यर ने कहा कि, ‘एमएस (धोनी) टीम से जुड़ रहे हैं। उन्होंने पहले टीम का नेतृत्व किया है। वह महान फिनिशर है, मुझे एकदिवसीय श्रृंखला शुरू होने का इंतजार है। हम एकदिवसीय श्रृंखला जीतने की कोशिश करेंगे। यह मेरा लक्ष्य होगा।’ मांसपेशियों में खिचाव से उबरने के बाद अय्यर टीम के साथ जुड़ने के लिये तैयार है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में पंजाब के खिलाफ नाबाद 79 रन बना कर फार्म में आने के संकेत दिये। हालांकि उनकी टीम मुंबई यह मैच सात विकेट से हार गयी।

 

उन्होंने कहा कि, ‘दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले ऐसी पारी जरूरी है। इससे मुझे काफी आत्मविश्वस मिलेगा। मै इस फार्म को दक्षिण अफ्रीका में भी जारी रखना चाहूंगा।’ दक्षिण अफ्रीका के सीम और बाउंस जैसे हालात से निपटने के लिये अय्यर ने तैयारी की है। उन्होंने कहा कि, ‘श्रीलंका के खिलाफ मैच में चोटिल होने के बाद मैं वहां के मैचों को देख रहा था और उनके पास बाउंस और गेंद सीम वाली पिचें हैं। मेरी तैयारी गेंद की योग्यता पर खेलने और फ्रंटफुट से ज्यादा बैकफुट पर रहने की होगी।’

 

उन्होंने कहा कि, ‘दक्षिण अफ्रीका की तुलना में भारत में गेंद इतनी उछाल नहीं लेती। आपनी पारी को आगे बढ़ाने के लिये मुझे यथासंभव सकारात्मक रहना होगा। वहां जाने के बाद मैं अपना लक्ष्य निर्धारित करुंगा और देखूंगा कि लक्ष्य हासिल कर पा रहा हूं या नहीं।’ 

 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़