बल्ले और गेंद से बेजोड़ प्रदर्शन से जीत मिली: डेविड वार्नर

[email protected] । Apr 20 2017 11:16AM

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में जीत का श्रेय अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को दिया और इसे बेजोड़ प्रदर्शन करार बताया।

हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में जीत का श्रेय अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को दिया और इसे बेजोड़ प्रदर्शन करार बताया। सनराइजर्स ने केन विलियमसन (89) और शिखर धवन (70) के अर्धशतकों से चार विकेट पर 191 रन बनाये और बाद में दिल्ली को पांच विकेट पर 176 रन ही बनाने दिये। वार्नर ने बाद में कहा, ‘‘यह खिलाड़ियों का बेजोड़ प्रदर्शन था। केन का यह इस आईपीएल का पहला मैच था तथा उन्होंने और शिखर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करके गेंदबाजों के लिये अच्छा मंच तैयार किया। बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया।’’ डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने कहा कि उनकी टीम ने कुछ रन अधिक दिये और 180 का लक्ष्य आदर्श होता। 

जहीर ने कहा, ‘‘क्रिकेट का एक और शानदार मैच लेकिन दुर्भाग्य से हम जीत दर्ज नहीं कर पाये। 180 रन का लक्ष्य आदर्श होता लेकिन मेरा आखिरी ओवर (जिसमें 17 रन बने) अच्छा नहीं रहा। भुवनेश्वर ने शानदार गेंदबाजी की। उसने जिस लेंथ और लय से गेंदबाजी से उससे सनराइजर्स को लक्ष्य का बचाव करने में मदद मिली।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि 190 रन के लक्ष्य पर भी हमारे पास मौका था लेकिन ओवरआल हमारी टीम का मनोबल ऊंचा है। हम कम अंतर से हारे।’’ विलियमसन को मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, ‘‘यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट था। पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा स्कोर खड़ा करना महत्वपूर्ण था। लंबी साझेदारी बनना काफी अहम था। हमारे क्षेत्ररक्षण में सुधार हुआ है जिस पर कि हम ध्यान दे रहे थे।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़