जीत की भूख और खुद पर भरोसा सफलता का रहस्य: वार्नर

[email protected] । May 16 2016 4:04PM

सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब पर जीत से आईपीएल नौ के प्लेआफ में अपनी जगह लगभग सुरक्षित कर ली है और उसके कप्तान डेविड वार्नर ने अपनी टीम का सफलता का राज जीत की भूख और खुद पर भरोसा रखना बताया।

मोहाली। सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब पर जीत से आईपीएल नौ के प्लेआफ में अपनी जगह लगभग सुरक्षित कर ली है और उसके कप्तान डेविड वार्नर ने अपनी टीम का सफलता का राज जीत की भूख और खुद पर भरोसा रखना बताया। वार्नर से पूछा गया कि अगले दो मैचों के लिये उनकी रणनीति क्या होगी, उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, ‘‘निश्चित तौर पर जीत दर्ज करना। ’’किंग्स इलेवन पंजाब पर सात विकेट से जीत के बाद वार्नर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम आगे बढ़कर बहुत उत्साहित और खुश हैं लेकिन हमारे लिये जीतना ही सब कुछ है। इस प्रारूप में लय बरकरार रखना महत्वपूर्ण है। हमें जीतना जारी रखना होगा। हमारा लक्ष्य निश्चित तौर पर शीर्ष दो में जगह बनाना है।’’

अपनी टीम की सफलता के राज के बारे में वार्नर ने कहा, ‘‘हमने इस साल वास्तव में कड़ी मेहनत की थी। हमने जीत की भूख और मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिये खुद पर भरोसा बनाये रखा। दो मैच हमारे अनुकूल नहीं रहे और इसके बाद हमने विजयी लय पकड़ ली। बीच में एक मैच खराब रहा लेकिन फिर हमने जीत दर्ज की। इसलिए अभी हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़