तेंदुलकर की मदद से व्हीलचेयर क्रिकेटरों का सपना हुआ पूरा

With the help of Tendulkar, the dream of wheelchair cricketer fulfilled
[email protected] । May 14 2018 7:16PM

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर मिसाल कायम करते हुए भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम को उसके पहले विदेश दौरे के लिए आर्थिक मदद दी।

नयी दिल्ली। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर मिसाल कायम करते हुए भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम को उसके पहले विदेश दौरे के लिए आर्थिक मदद दी। व्हीलचेयर टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया और वहां तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से जीत दर्ज की। भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट के सचिव प्रदीप राज ने बताया कि एक महीने से वह टीम के दौरे के लिए साढ़े छह लाख रुपये जुटा रहे थे ताकि बांग्लादेश में द्विपक्षीय श्रृंखला खेल सके लेकिन पूरी कोशिश के बाद भी वे सिर्फ दो लाख जुटा सके और फिर उनके दिमाग में तेंदुलकर से मदद मांगने का विचार आया। 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी पूरी कोशिश के बाद भी मुझे सिर्फ एक प्रायोजक मिला जिसने हमें दो लाख रुपये दिये। मैंने व्हीलचेयर टीम के लिए कई लोगों से मदद मांगी लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली। मेरे पास सचिन सर (तेंदुलकर) का ई - मेल आईडी था और मैंने ई - मेल के जरिये उनसे मदद मांगी। मैं उनसे पैरा खेलों के दौरान मिला था।’’ राज ने कहा , ‘‘मुझे उस वक्त सुखद आश्चर्य हुआ जब तीन दिन के भीतर ही उनके कार्यालय ने मुझ से संपर्क किया और उन्होंने हमें साढ़े चार लाख रुपये दान दिये। अगर उनकी मदद नहीं मिलती तो भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम को बांग्लादेश का दौरा रद्द करना पड़ता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी मदद से हमने 19 खिलाड़ियों के लिए विमान के टिकट खरीदे और बची हुई रकम से सभी खिलाड़ियों को 10-10 हजार रुपये भी दिये।’’ राज ने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भोजपुरी गायक-अभिनेता मनोज तिवारी ने भी टीम के सभी खिलाड़ियों को 10-10 हजार रुपये दिये। यह पहली बार है जब सभी भारतीय खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 20-20 हजार रुपये मिले।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ढाका में हुए तीन मैचों की इस श्रृंखला का पहला मैच बारिश से धुल गया था जबकि अगले दो मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। यह दूसरी बार है जब व्हीलचेयर टीम ने किसी अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भाग लिया। पिछली बार हमने बांग्लादेशी टीम को दिल्ली बुलाया था।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़