जापान की महिला बैडमिंटन की टीम बनी उबेर कप चैम्पियन

women''s badminton team of Japan become Uber Cup champion
[email protected] । May 26 2018 3:40PM

जापान की महिला बैडमिंटन टीम ने उबेर कप के फाइनल में आज यहां मेजबान थाईलैंड को 3-0 से शिकस्त देकर 1981 के बाद पहली बार यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया।

बैंकाक। जापान की महिला बैडमिंटन टीम ने उबेर कप के फाइनल में आज यहां मेजबान थाईलैंड को 3-0 से शिकस्त देकर 1981 के बाद पहली बार यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। जापान की स्टार खिलाड़ी अकाने यामागुची ने पहले एकल मुकाबले में थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन को सीधे गेमों में 21-15, 21-19 से मात दी। युगल में विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज युकी फुकुशिमा और सयाका हिरोता की जापनी जोड़ी ने जीत दर्ज कर स्कोर को 2-0 कर दिया।

इसके बाद से दूसरे एकल मुकाबले में नोजोमी ओकुहारा ने नितचाओं जिंदापोल को 21-12, 21-9 से मात देकर जापान की 3-0 से जीत सुनिश्चित कर दी। जापान के पास कल थामस कप के फाइनल में जीत कर क्लीनस्वीप करने का मौका होगा जहां उनका सामना चीन से होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़