वेस्टइंडीज में खेला जाएगा महिला टी-20 वर्ल्ड कप

Women''s T-20 World Cup to be played in West Indies

महिला टी20 विश्व कप इस साल नौ से 24 नवंबर तक एंटीगा और बारबुडा, गयाना और सेंट लूसिया में खेला जायेगा। मेजबान वेस्टइंडीज 2016 में आस्ट्रेलिया को हराकर जीता

दुबई। महिला टी20 विश्व कप इस साल नौ से 24 नवंबर तक एंटीगा और बारबुडा, गयाना और सेंट लूसिया में खेला जायेगा। मेजबान वेस्टइंडीज 2016 में आस्ट्रेलिया को हराकर जीता गया खिताब बरकरार रखने की कोशिश में होगा। पिछले साल आईसीसी टी20 टीम की कप्तान चुनी गई स्टेफनी टेलर एक बार फिर वेस्टइंडीज की कमान संभाल सकती है । क्रिकेट वेस्टइंडीज ने तीनों वेन्यू का चयन बोली की प्रक्रिया के बाद किया और आईसीसी को इसकी सूचना दे दी।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि, ‘वेस्टइंडीज की टीम गत चैम्पियन है और मुझे इसमें कोई शक नहीं कि वे बेहतरीन मेजबान साबित होंगे।’ वेस्टइंडीज के अलावा इसमें आस्ट्रेलिया, विश्व चैम्पियन इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका नजर आयेंगे।

बाकी दो जगह बांग्लादेश, नीदरलैंड, आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनीया, स्काटलैंड, थाईलैंड, युगांडा या संयुक्त अरब अमीरात में से मिलेगी। ये सभी तीन से 14 जुलाई तक नीदरलैंड में टी20 क्वालीफायर खेलेंगे। कैरेबियाई टीम ने 2007 विश्व कप और 2010 टी20 विश्व कप की मेजबानी की थी।

 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़