महिला विश्व कपः अंपायरिंग पैनल में 4 महिलाएं
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले महीने होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2017 के नौ अंपायरों के पैनल के चार महिलाओं को भी जगह दी है।
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले महीने होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2017 के नौ अंपायरों के पैनल के चार महिलाओं को भी जगह दी है। महिला क्रिकेट के संपूर्ण प्रगति और विकास के लिए प्रयास और प्रतिबद्धता जारी रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।न्यूजीलैंड की अनुभवी कैथलीन क्रास महिला अंपायरों के उस समूह की अगुआई करेंगी जिन सभी को अंतरराष्ट्रीय अनुभव हासिल है और आईसीसी भविष्य की जिम्मेदारियों के लिए उन्हें निखार रहा है। अन्य महिला अंपायरों में इंग्लैंड की स्यु रेडफर्न, आस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक और वेस्टइंडीज की जैकलीन विलियम्स शामिल है।
वर्ष 2014 में एसोसिएट और एफीलिएट पैनल के साथ आईसीसी के अंपायर पैनल में जगह बनाने वाली पहली महिला क्रास चार महिला अधिकारियों में सबसे अनुभवी हैं। इस 14 दिवसीय टूर्नामेंट के लिए जिन पांच पुरूष अंपायरों को शामिल किया गया है वे अनिल चौधरी, लेस्ली रीफर, रवींद्र विमलसारी (सभी आईसीसी अंपायरों के एमिरेट्स अंतरराष्ट्रीय पैनल के सदस्य), इयान रमागे और मार्क होथोर्ने हैं (एसोसिएट और एफिलिएट अंतरराष्ट्रीय अंपायर) हैं।ग्रीम लेबराय मैच रैफरी होंगे जबकि पीटर मैनुएल अंपायरों के कोच होंगे।
अन्य न्यूज़