बांग्लादेश पर चढा विश्व कप फुटबाल का खुमार

World Cup fever causes sleepless nights for Bangladesh
[email protected] । May 23 2018 12:58PM

विश्व कप फुटबाल का खुमार इन दिनों बांग्लादेशियों के सिर चढकर बोल रहा है जिसके चलते झंडे बनाने वाले चांदी कूट रहे हैं ओर सबसे ज्यादा मांग लियोनेल मेस्सी की अर्जेंटीना और नेमार की ब्राजील टीम के ध्वजों की है।

मेराजनगर। विश्व कप फुटबाल का खुमार इन दिनों बांग्लादेशियों के सिर चढकर बोल रहा है जिसके चलते झंडे बनाने वाले चांदी कूट रहे हैं ओर सबसे ज्यादा मांग लियोनेल मेस्सी की अर्जेंटीना और नेमार की ब्राजील टीम के ध्वजों की है। रूस में अगले महीने शुरू हो रहे फुटबाल के महासमर से पहले हुसैन दिन रात अपने छोटे से कारखाने में झंडे बनाने में लगा है। उसने कहा, ‘‘पिछले दो महीने से हम लगातार काम कर रहे हैं।’’ उसने कहा, ‘‘इन दिनों तो दो घंटे की नींद भी मयस्सर नहीं होती।’’ बांग्लादेश में आम तौर पर क्रिकेट की दीवानगी देखी जाती है लेकिन चार साल में एक बार विश्व कप के दौरान यहां फुटबाल का जादू चलता है। भले ही फीफा विश्व रैकिंग में बांग्लादेश 202 टीमों में 197वें स्थान पर हो लेकिन फुटबाल के मुरीदों की यहां कमी नहीं है। यहां सड़कों पर ब्राजील और अर्जेंटीना के झंडों की भरमार है और 14 जून को टूर्नामेंट शुरू होने के बाद तो दीवानगी का आलम कुछ और ही होगा। कई घर यहां कामचलाऊ छापेखानों और सिलाईघरों में बदल गए हैं।

हुसैन ने कहा, ‘‘हम रोज हजारों झंडे बना रहे हैं और अभी तक अर्जेंटीना के 11000 झंडे बन चुके हैं।’’ एक कारखाने के मालिक सलीम हवलदार ने बताया कि अर्जेंटीना और ब्राजील यहां दो सबसे लोकप्रिय टीमें है। उसने कहा, ‘‘मुझे अर्जेंटीना के 50 फुट के झंडे बनाने का भी आर्डर मिला है। इन दोनों टीमों के अलावा स्पेन, जर्मनी और पुर्तगाल भी लोकप्रिय हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़